नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी आने वाली फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के गाने कोका कोला पर डांस करती नजर आ रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और जब उनकी कोई फिल्म की रिलीज डेट आसपास हो तो यह एक्टिवनेस थोड़ी और बढ़ जाती है. नोरा की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' जल्द ही रिलीज होने वाली है. जिसके प्रमोशन में एक्ट्रेस जुट गई हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गणेश आचार्य और अभिनेता गोविंदा के साथ अपने नए गाने 'जालिमा कोका कोला पिला दे' पर डांस करती दिख रही हैं. साथ ही वीडियो को शेयर कर उन्होंने सोशल मीडिया पर हुक स्टेप चैलेज भी दिया है. इस वीडियो में वो पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कैप्शन लिखा, 'जब तक हम ऑफिशियल वीडियो के रिलीज होने का इंतजार करते हैं.... चलिए शुरू करते हैं हुक स्टेप चैलेंज, जिसमें मेरे साथ खुद लीजेंड हैं.' साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि उनका ये सॉन्ग बुधवार यानी 28 जुलाई को रिलीज होगा. तनिष्क बागची द्वारा रचित सॉन्ग जालिमा कोका कोला को श्रेया घोषाल ने अपनी शानदार आवाज में गाया है.
आपको बता दें कि अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अजय देवगन तत्कालीन भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में जबरदस्त डांस के साथ-साथ नोरा फतेही (Nora Fatehi) की जोरदार एक्टिंग भी देखने को मिलेगी. फिल्म में नोरा हिना रहमान का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.
बिग बॉस में आने के बाद नोरा (Nora Fatehi) ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 'दिलबर' और 'गर्मी' सॉन्ग ने नोरा फतेही को सबसे खास पहचान दिलाई है. नोरा (Nora Fatehi) हाल ही में 'छोड़ देंगे' सॉन्ग में नजर आई थीं. नोरा आखिरी बार फिल्म 'भारत' और 'स्ट्रीट डांसर' में नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें- कुंद्रा मामले में राजू श्रीवास्तव ने घसीटा सनी का नाम, आजीवन कारावास की कर रहे मांग
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें