Om Prakash Death Anniversary: बॉलीवुड के `दद्दू` को शादी में दावत खाते-खाते मिली पहली फिल्म, करियर में की 300 से ज्यादा मूवीज
Om Prakash Death Anniversary: बॉलीवुड के `दद्दू` के नाम से फेमस एक्टर ओम प्रकाश ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें पहली फिल्म एक शादी में दावत खाते-खाते मिली थी.
Om Prakash First Movie: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार ओम प्रकाश 21 फरवरी 1998 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. लेकिन ओम प्रकाश (Om Prakash) ने अपनी अदाकारी से फिल्मी फैंस के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि आज भी उन्हें चाहने वाले अक्सर ही याद करते हैं. ओम प्रकाश अपनी अदाकारी से हर किरदार में जान भर देते थे, उन्हें अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. लेकिन क्या आपको मालूम है ओम प्रकाश को पहली फिल्म कैसे मिली थी.
बचपन से ही थी थिएटर और फिल्मों में दिलचस्पी!
एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो ओम प्रकाश (Om Prakash Movies) ने 12 साल की उम्र से ही शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया था, और उनकी थिएटर और फिल्मों में भी गहरी दिलचस्पी थी. फिर ओम प्रकाश ने साल 1937 में ऑल इंडिया रेडियो ज्वाइन कर लिया. तब उन्हें महज 25 रुपए महीना बतौर सैलरी मिला करती थी.
शादी में मिली पहली फिल्म
कहा जाता है कि जब ओमप्रकाश (Om Prakash First Film) एक शादी में लोगों का मनोरंजन कर रहे थे, तब उन्हें फिल्ममेकर दलसुख पंचोली ने देखा. पंचोली ने ओमप्रकाश को देखते ही अपने लाहौर ऑफिस बुलाया. इसके बाद ओमप्रकाश को पहली फिल्म 'दासी' मिली. इस फिल्म के लिए ओम प्रकाश को 80 रुपए बतौर फीस मिले थे. 'दासी' के बाद ओम प्रकाश का फिल्मी दुनिया में सिक्का चल गया. और फिर वह मूक फिल्म 'शरीफ बदमाश' में नजर आए. ओम प्रकाश ने पंचोली की फिल्म 'धमकी' और 'आई बहार' में भी काम किया.
करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम!
ओम प्रकाश ने 'लखपति' में पहली बार विलेन का रोल किया था. फिर एक्टर ने 'लाहौर', 'चार दिन', और 'रात की रानी' में भी अपनी दमदार अदाकारी दिखाई. एक्टर ने दिलीप कुमार के साथ 'आजाद', राज कपूर के साथ 'मेरा नाम जोकर', किशोर कुमार के साथ 'मिस मैरी', 'पहली झलक', 'आशा' औऱ 'मनमौजी' जैसी फिल्में कीं. 'एक नौकर बीवी का', 'जोरू का गुलाम', 'शराबी', 'चुपके-चुपके' और 'चमेली की शादी' में जैसी फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ कई फिल्में प्रोड्यूस भी की थीं. ओम प्रकाश ने 'संजोग' (1961), 'जहां आरा' (1964) और 'गेटवे ऑफ इंडिया' (1957) जैसी कई फिल्में बनाईं.