ओम पुरी की वो 2 अधूरी ख्वाहिशें, जिनके बारे में नहीं लगा सकते अंदाजा, दौलत-शोहरत के बाद भी रह गया बस सपना
Advertisement
trendingNow12050089

ओम पुरी की वो 2 अधूरी ख्वाहिशें, जिनके बारे में नहीं लगा सकते अंदाजा, दौलत-शोहरत के बाद भी रह गया बस सपना

Om Puri Throwback Interview: एक्टर ओम पुरी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब काम किया. उनकी एक्टिंग और आवाज दोनों ही दमदार थी. मगर दो काम ऐसे थे जिन्हें करने की चाहत उनके दिल में रह गई. आइए बताते हैं थ्रोबैक इंटरव्यू सीरीज में एक्टर का ये किस्सा.

ओम पुरी थ्रोबैक इंटरव्यू

अगर मझे हुए कलाकारों की बात हो तो इस लिस्ट में टॉप पर ओम पुरी जैसे कलाकारों का नाम आता है. वो असली सुपरस्टार जिन्होंने थिएटर, टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपना टैलेंट दिखाया था. एक्टिंग तो एक्टिंग दमदार आवाज के लिए भी वह खूब चमके थे. अंबाला में जन्मे ओम पुरी के पिता इंडियन आर्मी में हुआ करते थे. लेकिन हैरानी आपको ये जानकर होगी कि एक्टर के पिता पर सीमेंट चोरी का इल्जाम लगा था और उन्हें जेल तक हो गई थी. ऐसे में नन्हे ओम पुरी ने बचपन में खूब दुख दर्द झेले थे. ऐसे में परिवार का साथ देने के लिए कभी ओम पुरी ने चाय बेची तो कभी छोटी मोटी नौकरी करके परिवार का पेट पाला.

ओम पुरी बचपन से ही काफी मेहनती थे. उन्होंने कामकाज के साथ साथ पढ़ाई नहीं छोड़ी. शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वह एक्टिंग सीखने के लिए दिल्ली के एनएसडी आए. फिर वह एफटीआईआई आए. इस तरह ओम पुरी ने खूब काम किया खूब एक्टिंग के गुर सीखे और जब इंडस्ट्री में उतरे तो हर कोई उनकी प्रतिभा का कायल हो गया.

 

वो दो काम, जिन्हें करना चाहते थे ओम पुरी
एक्टिंग के साथ साथ ओम पुरी को खाने पीने और खेती का शौक था. खुद एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो कौन सी दो चीजें हैं जिसे पूरा न करने का दर्द आजतक छलकता है. साल 2012 में 'गुफ्तगू' शो में ओम पुरी ने कहा था, 'वैसे ऐसा कोई काम नहीं है जिसे न करने का दुख या दर्द हो. एक्टिंग और आवाज से जुड़े काम कर वह संतुष्ट हैं. मगर कभी मौका मिले तो वह ढाबा खोलना चाहते हैं. दूसरा वह खेती करना चाहते हैं.'

ओम पुरी का ढाबा और ख्वाहिश
ओम पुरी ने तो ये भी बता दिया था कि अगर वह ढाबा खोलेंगे तो इसका नाम 'दाल रोटी' रखेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस ढाबे में सिर्फ दाल और रोटी जैसे पकवान ही रखेंगे. जहां तरह तरह की दाल सर्व की जाए और देश के कोने-कोने की रोटियों का कलेवर दिया जाए. हालांकि ये सब सपना ही रह गया. 6 जनवरी 2017 में एक्टर का हार्ट अटैक के चलते अचानक निधन हो गया.

ओम पुरी की पहली पत्नी
ओम पुरी की पहली शादी एक्टर अन्नू कपूर की बहन व डायरेक्टर-राइटर सीमा कपूर से हुई थी. ये था साल 1991 का. लेकिन दोनों की शादी सिर्फ 8 महीने ही च सकी और फिर दोनों ने तलाक ले लिया.

ओम पुरी की दूसरी पत्नी
ओम पुरी ने तलाक के कुछ समय बाद जर्नलिस्ट नंदिता पुरी संग सात फेरे लिए. नंदिता और ओम पुरी का एक बेटा भी है जिनका नाम ईशान हैं. एक्टर की ये शादी भी विवादों पर खत्म हुई और साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया. नंदिता ने एक्टर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

Trending news