ब्लॉकबस्टर '3 इडियट्स' के 10 साल पूरे, क्या जानते हैं '4 इडियट' भी बन चुकी है
Advertisement
trendingNow1615095

ब्लॉकबस्टर '3 इडियट्स' के 10 साल पूरे, क्या जानते हैं '4 इडियट' भी बन चुकी है

'द 4 इडियट' एक लड़के पप्पू की कहानी है, जो '3 इडियट्स' के करेक्टर फुंसुक वांगडू (आमिर खान) द्वारा सिखाई गई तकनीकों से वो करता है, जिसे आम लोगों द्वारा आसानी से सोचना भी संभव नहीं है. 

फोटो साभार : इंस्टाग्राम
फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर '3 इडियट्स' (3 Idiots) को 10 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन यानी 25 दिसंबर 2009 को यह फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, करीना कपूर, शरमण जोशी मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इस ब्लॉकबस्टर के एक-एक करेक्टर ने वाहवाही बटोरी थी. फिर चाहे वह चतुर रामलिंगम (ओमी वैद्य) हों या वायरस (बोमन ईरानी). बोमन ईरानी तो एक इंटरव्यू में हाल ही में कहते दिखे कि उन्होंने भी नहीं सोचा था कि ''वायरस'' जैसा निगेटिव करेक्टर लोगों को इतना पसंद आएगा. उन्होंने इस फिल्म को अपने दिल के सबसे करीब बताया.

क्या आप जानते हैं कि '3 इडियट्स' के बाद '4 इडियट' भी बन चुकी है. हालांकि यह इस ब्लॉकबस्टर की अगली कड़ी नहीं थी, बल्कि एक एनिमेटेड फिल्म थी, जो इससे प्रेरित थी. विश्वरूप रॉय चौधरी द्वारा द्वारा निर्देशित 'द 4 इडियट' ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी को ही आगे ले जाती है.यह एक लड़के पप्पू की कहानी है, जो '3 इडियट्स' के करेक्टर फुंसुक वांगडू (आमिर खान) द्वारा सिखाई गई तकनीकों से वो करता है, जिसे आम लोगों द्वारा आसानी से सोचना भी संभव नहीं है.

इस फिल्म में  '3 इडियट्स' के चतुर रामलिंम (ओमी वैद्य) ने सूत्रधार की भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी को उन्होंने ही अपनी आवाज में बयां किया है. फिल्म के डायलॉग्स और गाने विष्णु शर्मा ने लिखे हैं. इसकी रिलीज के खिलाफ '3 इडियट्स' के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा कोर्ट चले गए थे, जिसकी वजह से 'द 4 इडियट' रिलीज नहीं हो पाई.

यह फिल्म  '3 इडियट्स' से प्रेरित थी, जो बच्चों में जागरूकता लाने और उन्हें आगे बढ़ाने का काम करती है. फिल्म में बताया गया कि बच्चे अपने दिमाग का इस्तेमाल कर कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

बता दें कि निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कुछ साल पहले संकेत दिए थे कि वह 3 इडियट्स का सीक्वल बना सकते हैं. उन्होंने बताया था कि उनके पास '3 इडियट्स 2' के लिए अच्छा आइडिया है. खबरें तो यह भी है कि अगर यह फिल्म बनती है तो इस फिल्म में भी आमिर खान मुख्य भूमिका में होंगे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;