नई दिल्ली: पाकिस्तानी अभिनेता बिलाल अब्बास खान (Bilal Abbas Khan) को खुशी है कि उनका वेब शो, 'एक झूठी लव स्टोरी (Ek Jhooti Love Story)' जल्द ही भारतीय दर्शकों तक पहुंच जाएगा. खान को उम्मीद है कि भारतीय दर्शक उनके शो की कहानी से जुड़ेंगे. बिलाल ने कहा, 'जिस समय से मैंने काम करना शुरू किया, यह हमेशा किसी और के साथ रहने के अनुभव और आनंद के बारे में अधिक रहा है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में शो की स्ट्रीमिंग के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं, क्योंकि मुझे पता है कि पाकिस्तान के शो भारत में बहुत पसंद किए जाते हैं और मुझे हमेशा प्रतिक्रिया मिलती है कि भारत में लोग मेरे काम को पसंद कर रहे हैं.'



पाकिस्तानी अभिनेता ने उनके शो के लिए कंटेंट को लेकर भी काफी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, 'यह व्यापक दर्शकों तक पहुंचेगा. मैं चाहता हूं कि दर्शक कंटेंट और पात्रों से जुड़ाव महसूस करें और मुझे उम्मीद है कि जो हमने बनाया है, वह उन्हें पसंद आएगा. यह सब मैं चाहता हूं और इसी की उम्मीद कर रहा हूं.'


लोकप्रिय पाकिस्तानी फिल्म निमार्ता महरीन जब्बार की 'एक झूठी लव स्टोरी' में मदीहा इमाम भी हैं. यह कहानी 'जिंदगी गुलजार है' शो के जाने माने लेखक उमेरा अहमद द्वारा लिखित है. यह शो इस अपूर्ण दुनिया में पूर्णता का पीछा करते हुए एक अपूर्ण परिवार की कहानी बताता है.


बिलाल ने कहा, 'मैं हमेशा सही टीम, सही निर्देशक और सही कहानी के साथ काम करना चाहता हूं. अगर कोई कहानी मुझे कागज पर आकर्षित कर सकती है, तो यह मेरे लिए अद्भुत काम करती है.'


आपको बता दें कि कॉमेडी वेबसीरीज 'एक झूठी लव स्टोरी' 30 अक्टूबर को ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है. इसके ट्रेलर को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें