76 की उम्र में महेश भट्ट करेंगे पॉडकास्ट में डेब्यू, एडिक्शन को लेकर खोलेंगे लोगों की पोल
Advertisement
trendingNow12439534

76 की उम्र में महेश भट्ट करेंगे पॉडकास्ट में डेब्यू, एडिक्शन को लेकर खोलेंगे लोगों की पोल

Mahesh Bhatt ने जल्द ही अपना पॉडकास्ट लॉन्च करने जा रहे हैं. इसे लेकर हाल ही में एक्टर ने इंटरव्यू में खुलकर बात की और कहा कि वो एडिक्शन के बारे में बात करेंगे.

 

पूजा भट्ट और महेश भट्ट

Mahesh Bhatt Pooja Bhatt Podcast: आजकल कई सितारों ने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है. जिसमें अब दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भट्ट का भी नाम शामिल हो गया है. खास बात है महेश भट्ट ने ये पॉडकास्ट 76 की उम्र में शुरू करने जा रहे हैं. अपने इस खास शो में भट्ट साहेब ए़डिक्शन को लेकर बात करेंगे. इस शो को इमरान जाहिद प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

बाप-बेटी साथ आएंगे नजर
इस बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा- 'नशे की लत सिर्फ चीजों को लेकर नहीं है. ये एक कमी को पूरा करने के बारे में है. वो एक जरूरत जिसे लोग पहचान नहीं पाते. इस शो में पूजा भट्ट भी महेश भट्ट के साथ नजर आएंगी. उनका कहना है कि इस शो में वो कई इमोशनल पहलुओं पर बात की जाएगी.' 

 

fallback

शाहीन ने फेर लिया था मुंह
महेभ भट्ट ने इस बारे में हाल ही में एक वेब साइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस शो में उन लोगों को बुलाया जाएगा जो खुलकर बातस करते हैं. ये लोग एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स या फिर कॉर्पोरेट की दुनिया का हो सकता है. इस इंटरव्यू में महेश भट्ट ने अपनी शराब पीने की लत के बारे में भी बात की. भट्ट साहेब ने कहा- 'नाकाम आदमी सस्ती शराब पीता और जब कामयाब हो जाता है तो ब्रांड की पीता है. जब मेरी बेटी शाहीन पैदा हुई थी तो मैं बहुत खुश था. लगातार दो दिन तक पीता रहा. एक दिन मैंने अपने गोद में लिया तो उसने मुंह फेर लिया. उस वक्त एहसास हुआ कि कुदरत कह रही है कि अब जहर छोड़ दो. उसके बाद से मैंने एक बूंद नहीं पी.'

वो फ्लॉप फिल्म, जिसने टॉप क्लास एक्टर को बना दिया था खूंखार विलेन, खाने पड़े थे खूब थप्पड़; रिलीज होते ही मूवी का निकल गया था दम

 

 

fallback

Pyaar Ka Punchnama ने बदली थी कार्तिक आर्यन की किस्मत, क्या अब तीसरे पार्ट से हो जाएगी उनकी छुट्टी?

क्या है सिनेमा?
इसी बातचीत में महेश भट्ट से पूछा गया कि सिनेमा क्या है? जवाब में महेश भट्ट ने कहा- 'मेरी मां कहती थी कि पैसे कमाकर आना. वरना ना आना. जब पैसे कमाने निकला तो स्ट्रगल किया. तभी सिनेमा की समझ आई. कहानी कहने का टैलेंट था और वो काम आया. अपनी लाइफ पर बेस्ड कुछ फिल्में बना लीं जो लाइफ से इंस्पायर्ड थीं.'

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news