'पंचायत' के विधायक जी ने फिर कसा पंकज त्रिपाठी पर तंज, बोले- 'जो लोग किसी की पीठ पीछे राजनीति...'
Advertisement
trendingNow12278051

'पंचायत' के विधायक जी ने फिर कसा पंकज त्रिपाठी पर तंज, बोले- 'जो लोग किसी की पीठ पीछे राजनीति...'

Panchayat Vidhayak ji Pankaj Jha: 'पंचायत' के विधायक जी यानी एक्टर पंकज झा ने एक बार फिर से अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने अनुराग कश्यप को डरपोक और बिना रीढ़ का व्यक्ति भी कहा है.

 

'विधायक जी' ने साधा पंकज त्रिपाठी और अनुराग कश्यप पर निशाना

Panchayat Vidhayak ji Pankaj Jha: पंकज त्रिपाठी पर कटाक्ष करने के कुछ दिनों बाद 'पंचायत' के विधायक जी यानी पंकज झा ने कहा है कि कुछ अभिनेताओं को दूसरे एक्टर्स के रोल चुराने के संघर्ष को ग्लैमराइज करने में मजा आता है. 'पंचायत' फेम पंकज झा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन लोगों की तीखी आलोचना की, जो लोगों की पीठ पीछे राजनीति करते हैं. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह की हरकतें उन्हें बढ़ावा दे सकती हैं, उन्हें तोड़ नहीं सकती.

दरअसल, कथित तौर पर पंकज झा (Pankaj Jha) अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) में सुल्तान कुरेशी की भूमिका के लिए पहली पसंद थे. पंकज झा डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ 'ब्लैक फ्राइडे' और 'गुलाल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि, यह भूमिका आखिर में  पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को मिली, जिससे उनका बॉलीवुड करियर आगे बढ़ा. 

पापा बने Varun Dhawan, पत्नी नताशा दलाल ने दिया नन्हीं परी को जन्म; करण जौहर-अर्जुन कपूर ने लुटाया प्यार

'किसी की पीठ पीछे राजनीति करते हैं, वे आमतौर पर कायर होते हैं'
पंकज झा ने हाल ही में डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मुझे मेरी पीठ पीछे होने वाली राजनीति की परवाह नहीं है. ऐसा करने वाला तभी जीतता है, जब इससे मुझे नुकसान हो. जो लोग किसी की पीठ पीछे राजनीति करते हैं, वे आमतौर पर कायर होते हैं, है ना? वर्ना, वे आगे आ गए होते.''

'इतने डरपोक और बिना रीढ़ के लोग हैं कि वे अपनी बात भी नहीं रख पाते'
खुद को 'डायरेक्टर मेकिंग एक्टर' कहने वाले पंकज झा ने अनुराग कश्यप पर भी निशाना साथा. उन्होंने कहा, ''सत्या और गुलाल जैसी फिल्में जहां अभिनेता बनाती हैं, वहीं निर्देशक भी बनाती हैं. लेकिन यहां इतने डरपोक और बिना रीढ़ के लोग हैं कि वे अपनी बात भी नहीं रख पाते.'' उन्होंने आगे कहा, ''बाद में मुझे पता चला कि डायरेक्टर खुद बुरी स्थिति में थे, उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था और वह इस प्रोजेक्ट पर 36 अलग-अलग काम कर रहे थे.''

हाथों में हाथ, चेहरे पर मुस्कान...स्टाइल के साथ फैमिली डिनर के लिए निकले पैरेंट्स-टू-बी दीपिका-रणवीर; Video वायरल

'फिर भी मैं अब भी अनुराग से बहुत प्यार करता हूं'
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के समय क्या हुआ था? यह बताते हुए पंकज झा ने कहा, ''मैं एक फिल्म की शूटिंग के लिए पटना गया था. जब मैं वहां था, मुझे उनका एक मैसेज मिला, जिसमें मुझसे आने के लिए कहा गया. मैंने उनसे कहा कि मैं एक शूट के बीच में हूं और एक या दो दिन में लौटूंगा. फिर मुझे पता चला कि इस भूमिका के लिए किसी और को चुन लिया गया है.'' उन्होंने आगे कहा, ''फिर भी मैं अब भी अनुराग से बहुत प्यार करता हूं और मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @pankajjhafanpage

'विधायक' चंद्रकिशोर सिंह की भूमिका निभाकर हुए फेमस
नई दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के पूर्व छात्र पंकज झा की पहली प्रमुख भूमिका मीरा नायर की 'मॉनसून वेडिंग' (2001) में थी. इसके बाद वह 'कंपनी' (2002), 'मातृभूमि' (2003), हजारों ख्वाहिशें ऐसी' (2003), और 'अनवर' (2007) जैसी शानदार फिल्मों में दिखाई दिए. वह हाल ही में टीवीएफ की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'पंचायत' में 'विधायक' चंद्रकिशोर सिंह की भूमिका निभाकर फेमस हुए.

Trending news