Parineeti Chopra Raghav Chaddha Wedding: दोनों के उदयपुर पहुंचने पर इनके जोरदार स्वागत की तैयारियां की गईं जिसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए. शादी के लिए द लीला पैलेस होटल को भी बेहद खूबसूरती से सजाया गया है.
Trending Photos
Parineeti Chopra Raghav Chaddha Marriage: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) की शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू हो जाएंगी. आज परिणीति के हाथों में राघव के नाम की मेहंदी रचेगी. दोनों ही इसके लिए झीलों की नगरी, उदयपुर में पहुंच चुके हैं. यहां होटल द लीला पैलेस में शादी की रस्में आज से शुरू हो जाएंगी. हाल ही में दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था जहां से दोनों उदयपुर के लिए रवाना हुए. दोनों के परिवार भी शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं. दोनों के उदयपुर पहुंचने पर इनके जोरदार स्वागत की तैयारियां की गईं जिसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए. शादी के लिए द लीला पैलेस होटल को भी बेहद खूबसूरती से सजाया गया है.
A video shared by one of the guests show how wedding guests were transported to the hotels on boats. Watch it here. #ParineetiRaghavWedding #ParineetiChopra pic.twitter.com/DjkWF9VZTa
— InsightRover (@InsightRover) September 22, 2023
शादी में नहीं है नो-फोन पॉलिसी
आमतौर पर कुछ समय से देखा जा रहा था कि सेलिब्रिटी अपनी शादी में आनेवाले मेहमानों पर नो-फोन पॉलिसी लगा देते थे लेकिन राघव-परिणीति ने ऐसा नहीं किया है. उन्होंने शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों के ऊपर फोन इस्तेमाल न करने की कोई पाबन्दी नहीं लगाई है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव-परिणीति 24 सितंबर को विवाह के बंधन में बंध जाएंगे.
प्रियंका चोपड़ा का आना कैंसिल
परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को लेकर ये खबरें थीं कि वो अपनी बेटी मालती के साथ इस शादी में शिरकत करेंगी. उनके पति निक जोनस इस शादी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि निक और प्रियंका दोनों ही शादी में नहीं आ सकेंगे. प्रियंका का वर्क कमिटमेंट के चलते एनमौके पर शादी में आना कैंसिल बताया जा रहा है. वैसे, इस शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और कुछ बड़े सितारों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि शादी में 200 मेहमान और 50 VVIP शिरकत करेंगे.