इंडस्ट्री में इस समय भी ऐसे कई कमाल के कलाकार हैं, जो आज भी सही पहचान के लिए भटक रहे हैं.
हाल ही में हमने उन्हें 'गली बॉय' में रणवीर सिंह के पापा के रोल में देखा. ये गजब के कलाकार मानसून वेडिंग से शुरू करने के बाद वैसे तो कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं, पर आज तक उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसकी वे हकदार हैं. हालांकि पिछले तीन सालों में उनकी मार्केट वैल्यू काफी बढ़ गई है. पर अभी भी वे पंकज या नवाज की कैटेगिरी में नहीं आए.
'ओंकारा', 'कमीने', 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिर्टन्स', 'इंग्लिश मीडियम' में गजब का काम करने वाले दीपक आज भी स्ट्रगल ही कर रहे हैं. दीपक के काम का रेंज बहुत ज्यादा है. उनके साथ काम करने वाले इरफान ने कहा था कि इंडस्ट्री ने दीपक को सही से पहचाना नहीं है. दीपक को भी गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म की सख्त जरूरत है.
मनु ऋषि ने 'ओए लकी लकी ओए' में काम भी किया था और डॉयलाग भी लिखे थे. इस फिल्म में उन्हें डॉयलाग लेखन के लिए अवॉर्ड भी मिला था. हाल ही में वे 'इनसाइड एज' वेब सीरीज के दूसरे सीजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आए. पर आज भी रोल स्क्रीन टेस्ट से गुजरने के बाद ही मिलता है. उन्हें काम तो मिलता है, पर पैसे ज्यादा नहीं मिलते और अब तक ए लिस्टर नहीं हो पाए हैं.
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्नातक राजेश शर्मा ने माचिस से हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरू किया और हाल-फिलहाल पाताल लोक वेब सीरीज में नजर आए. कई हिंदी-बंगाली फिल्मों में उन्होंने छोटे-मोटे रोल निभाए हैं. काम मिल तो रहा है, पर बड़ी लीग में अब तक नहीं पहुंचे हैं.
मॉडल और एक्टर मनीष चौधरी ने 'राकेट सिंह सेल्समेन' में काम किया था. इसके बाद वे कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आए. पिछले दिनों दो पॉपुलर सीरीज 'पाताल लोक' और 'आर्या' में उन्होंने इंपार्टेंट रोल निभाए. इन सभी कलाकारों के सामने इरफान, नवाजुद्दीन और पंकज त्रिपाठी का उदाहरण हैं कि कैसे अगर अच्छा रोल और मजबूत बैकिंग मिले तो वे स्टार बन सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़