कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की भी ऐसी 6 फिल्में हैं, जो उनके दिल के करीब थीं, लेकिन उनको डब्बा बंद करना पड़ गया.
मूवी का नाम रखा गया था 'आई लव यू बॉस', जिसमें उनके बॉस का रोल करना था अमिताभ बच्चन को. मशहूर प्रोडयूसर डायरेक्टर पहलाज निहलानी इस मूवी को बना रहे थे. बाद में वह सेंसर बोर्ड के चीफ भी बने. पहलाज निहलानी ने कंगना को लांच करने के लिए हॉट फोटो शूट भी किया, जिसमें उन्होंने एक हॉलीवुड मूवी का पोस्टर कॉपी किया. लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ये फिल्म डब्बे में बंद करके रख दी. इस फिल्म को डायरेक्टर करने वाले थे दीपक शिवदासानी.
कंगना को एक बार फिर मौका मिला अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का. राजकुमार संतोषी ने एक मल्टीस्टारर मूवी का मूड बनाया तो उसके लिए बड़ी स्टारकास्ट सोची गई. अमिताभ के साथ संजय दत्त, अनिल कपूर और अजय देवगन को लेने का प्लान बना. जबकि अभिनेत्री के तौर पर कंगना और अमीषा पटेल का नाम काफी चर्चा में रहा. 2010 में जब इस मूवी 'पॉवर' का मुहूर्त शॉट फिल्माया गया तो केवल इन 4 लीड हीरोज को अपने गैटअप में बुलाया गया. दोनों ही हीरोइंस मुहूर्त शॉट से नदारद थीं. लेकिन ये फिल्म क्यों रुकी इसको लेकर अलग-अलग कहानियां बाहर आईं कि संजय दत्त को सजा का ऐलान होने से ये डब्बा बंद हुई तो किसी ने लिखा कि प्रोडयूसर और डायरेक्टर की बीच कुछ कानूनी विवाद हुआ, जिसके चलते फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया.
'आई लव एनवाई' के टाइटिल से बनी ये मूवी शायद पूरी ही शूट हो गई थी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे राधिका राव और विनय सप्रू ने बनाया था. सनी देयोल की कई पिछली फिल्में अच्छी नहीं चली थी सो फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद भी फिल्म लटकती रही. मूवी का ट्रेलर भी आया, लेकिन लोगों ने उस पर अच्छा रेस्पोंस नहीं दिया. कंगना से पूछा गया तो बोलीं, मुझे मेरा पैसा मिल गया, अब प्रोडयूसर जाने कि ये मूवी आज तक बॉक्स ऑफिस पर क्यों आ ही नहीं पाई.
कंगना रनौत का ये सपना था कि वो अपने बैनर 'मणिकर्णिका फिल्म्स' के बैनर तले जो सबसे पहली मूवी बनाएंगी, वो होगी 'तेजू'. जिसमें कंगना 80 साल की लेडी का किरदार करेंगी, जो मौत के मुहाने पर खड़ी है, लेकिन इस दुनिया से जाना नहीं चाहती है. पूरी शूटिंग हिमाचल में होगी, इस दौरान हिमाचल की संस्कृति को दिखाया जाएगा, दमदार कहानी होगी, जिसे खुद कंगना ने लिखा है, उसे डायरेक्ट भी कंगना ही करेंगी. ये 2017-18 की बात है, इस मूवी को कंगना 'तनु वेड्स मनु' और 'सिमरन' के प्रोडयूसर शैलेश सिंह के साथ मिलकर प्रोडयूस करने वाली थीं. लेकिन 'सिमरन' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई और शैलेश सिंह पीछे हट गए, सो 'तेजू' का आइडिया भी गड्ढे में चला गया. कंगना अभी भी कह रही हैं कि जब भी सही समय होगा, वो 'तेजू' को जरूर बनाएंगी.
करण जौहर से कंगना शायद इसलिए भी नाराज रहती हैं कि उनकी फिल्म जो करण जौहर बना रहे थे, वो आज तक रिलीज नहीं की. इस मूवी का नाम था 'उंगली', जिसमें कंगना के साथ संजय दत्त, इमरान हाशमी, नेहा धुपिया और रणदीप हुड्डा भी थे. इसके डायरेक्टर थे रेंसिल डिसिल्वा और फिल्म को 2013 में 23 मई को रिलीज होना था, जिसके लिए करण ने खुद ट्वीट करके तारीख बताई थी. इसका मतलब साफ था कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी और पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी था. लेकिन फिर क्यों रिलीज नहीं हुई, इसका राज कभी करण जौहर ने खोला नहीं और ना बाकी स्टार्स को ही पता चला.
विकास बहल द्वारा निर्देशित कंगना की मूवी 'क्वीन' काफी चर्चा में रही थी. तब योजना बनी कि इस मूवी को क्यों ना तमिल में बनाया जाए, मशहूर एक्ट्रेस डायरेक्टर रेवती को इस मूवी को डायरेक्टर करने का जिम्मा सौंपा गया और डायलॉग्स की जिम्मेदारी दी गई सुहासिनी मणि को. कंगना वाले लीड रोल के लिए चुना गया था 'बाहुबली' फेम तमन्ना भाटिया को. वो भी काफी एक्साइटेड थीं इस मूवी को लेकर. यूं कंगना का सीधे इस मूवी से कोई लेना देना नहीं था, लेकिन इससे उन्हें ये अंदाजा हुआ कि उनको साउथ में भी वॉच किया जा रहा है. वहां के लोगों को उनकी मूवी पसंद आई तभी रीमेक बन रही है, लगे हाथ उनको जयललिता की बायोग्राफिकल मूवी में भी काम मिल गया. लेकिन 'क्वीन' का तमिल रीमेक परवान ही नहीं चढ़ पाया और एकदिन फिल्म को ना बनाने का ऐलान कर दिया गया. उसकी एक बड़ी वजह बताई गई इसी कहानी पर काजल अग्रवाल की मूवी 'पेरिस पेरिस' का ऐलान, इस तमिल मूवी को रमेश अरविंद ने डायरेक्ट किया था, यही मूवी साथ ही साथ कन्नड़ में भी फिल्माई गई है, जिसका नाम रखा गया है 'बटरफ्लाई'. कहा जा रहा है कि ये दोनों ही जल्द अमेजन वीडियो पर रिलीज होगीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़