Advertisement
trendingPhotos1161573
photoDetails1hindi

90's Comedy Serials: आज भी सुपरहिट हैं 90 के दशक के ये 5 कॉमेडी टीवी शोज, बिल्कुल नहीं कर पाएंगे हंसी कंट्रोल

90's Comedy Serials: जब बात कॉमेडी सीरियल्स की आती है तो कुछ सीरियल्स ऐसे हैं जिन्हें देखना जरूरी बन जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि 90 के दशक में इन सीरियल्स ने लोगों को इस कदर हंसाया कि आज भी कॉमेडी सीरयल्स की बात आती है तो उन शोज का नाम सबसे पहले दिमाग में क्लिक करता है. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे कॉमेडी सीरियल्स के बारे में बताते हैं जिसे आप जब भी देखेंगे तो अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

ऑफिस ऑफिस

1/5
ऑफिस ऑफिस

पंकज कपूर ने 'ऑफिस ऑफिस' सीरयल में मुसड्डीलाल का किरदार निभाया था. ये शो भी उस वक्त लोगों को खूब पसंद आया था.

तू-तू-मैं-मैं

2/5
तू-तू-मैं-मैं

एकता कपूर के सीरियल्स की बाढ़ आने से पहले टीवी पर रीमा लागू और सुप्रिया पिलगांवकर ने सास-बहू का रोल प्ले कर लोगों को खूब हंसाया. ये शो उस वक्त काफी फेमस हुआ था.

देख भाई देख

3/5
देख भाई देख

'देख भाई देख' सीरियल भी लोगों को हंसा हंसाकर लोट-पोट कर देता था. इस शो का एक-एक किरदार फैंस को खूब पसंद था. 

हम पांच

4/5
हम पांच

90 के दशक में आया ये सीरियल भी लोगों को खूब पसंद आया था. इस सीरियल में मिडिल क्लास परिवार दिखाया गया था जिसके इर्द-गिर्द इस शो की कहानी दिखाई गई थी.

फ्लॉप शो

5/5
फ्लॉप शो

जसपाल भट्टी का मशहूर सीरियल 'फ्लॉप शो' आप कैसे भूल सकते हैं. इस शो में जसपाल भट्टी ने ऐसे-ऐसे व्यंग्य किए थे सुनते ही लोगों की हंसी छूट जाती थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़