बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की फैन फॉलोइंग लाखों-करोड़ों में होती है और यही फैन फॉलोइंग उनके लिए दिक्कत का सबब बन जाती है जब वह पब्लिक इवेंट या किसी भी जगह पब्लिकली बाहर निकलते हैं. यही वजह है कि सेलेब्स अपनी सिक्योरिटी पर मोटी रकम खर्च करते हैं. आज हम आपको सेलेब्रिटीज के बॉडीगार्ड्स और उनकी सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं.
करोड़ों के चहेते सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को प्रोटेक्ट करना कोई हंसी-मजाक नहीं है. लेकिन शेरा ये काम बीते 27 सालों से कर रहे हैं. इस काम के लिए शेरा को 15 लाख रुपये महीने तनख्वाह मिलती है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं प्रकाश सिंह उर्फ सोनू. इस काम के लिए सोनू 1.2 करोड़ रुपये सालाना चार्ज करते हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बॉडीगार्ड रवि सिंह, सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड की तरह पॉपुलर तो नहीं हैं लेकिन वह बीते 10 सालों से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की प्रोटेक्शन कर रहे हैं. इस काम के लिए रवि को सालाना 2.7 करोड़ रुपये फीस मिलती है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के बॉडीगार्ड हैं श्रेयसे ठेले जो कि 1.2 करोड़ रुपये सालाना फीस लेते हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ आपने कई बार श्रेयसे को पब्लिक इवेंट्स में उनके पीछे चलते देखा होगा.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की सुरक्षा व्यवस्था संभालते हैं युवराज घोरपाड़े. इस काम के लिए युवराज सालाना 2 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
इंडस्ट्री के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुरक्षा व्यवस्था जितेंद्र शिंदे के हाथ में रहती है. जितेंद्र इस काम के लिए हर साल 1.5 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की सुरक्षा व्यवस्था संभालने का जिम्मा जलाल के हाथ में रहता है. जलाल इस काम के लिए 80 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ के बीच में फीस चार्ज करते हैं.
[सभी बॉडीगार्ड्स की सैलरी की जानकारी जी न्यूज की सहयोगी वेबसाइट डीएनए की एक रिपोर्ट के आधार पर दी गई है.]
ट्रेन्डिंग फोटोज़