कहीं तो होगा' फेम आमना शरीफ (Aamna Sharif) सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं. क्योंकि वह यहां काफी एक्टिव हैं. इसके साथ ही उनकी तस्वीरें शेयर होती ही उनके फैंस के दिलों पर छा भी जाती हैं. अब एक बार फिर ईद (Eid 2021) के पहले उन्होंने रेड लुक वाले फोटोशूट के साथ अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है. देखिए ये दिलकश तस्वीरें...
इन तस्वीरों में आमना शरीफ (Aamna Sharif) ईद (Eid 2021) के पहले ही फेस्टिव अंदाज में नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)
आमना शरीफ (Aamna Sharif) ने यहां रेड कलर की थ्रैड वर्क वाली खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)
इस साड़ी के साथ आमना ने काफी बोल्ड अंदाज वाला ट्रांपेरेंट ब्लाउज कैरी किया है. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)
रेड साड़ी के साथ आमना ने सेम कलर के स्टोन वाले ईयररिंग्स पहने हुए हैं. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)
साड़ी वाले इस लुक को देखकर जहां कई लोग उन्हें 'ईद का चांद' बुला रहे हैं तो कुछ उन्हें 'लाल मिर्च' भी बोल रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)
आमना शरीफ (Aamna Sharif) अब डिजिटल की दुनिया में हाथ आजमाने जा रही हैं. वह आगामी सीरीज 'डैमेज्ड 3' (Damaged 3) से डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं. (फोटो साभार: Instagram@Aamnasharif)
ट्रेन्डिंग फोटोज़