Advertisement
trendingPhotos805741
photoDetails1hindi

Tridha Choudhury ने 'आश्रम' में दिए थे बोल्ड सीन, अब बाथरूम सेल्फी से मचाया धमाल

एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) की ताजा तस्वीर देख उनके फैंस ने तारीफों की बारिश कर दी है.

1/7

इस वायरल तस्वीर में त्रिधा की (Tridha Choudhury Viral Photo) बाथरूम में नजर आ रही हैं. उनका ये अवतार उनके फैंस का दिल जीत रहा है.  

2/7

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यही कारण है कि हम लू (बाथरूम) इतनी बार जाते हैं.' 

3/7

आपको बता दें कि वेब सीरीज में बॉबी देओल के किरदार 'बाबा निराला' के साथ त्रिधा (Tridha Choudhury) के हॉट सीन्स काफी चर्चा में रहे थे. 

4/7

अब कैप्शन में नजर आत त्रिधा का ये नॉन वेज ह्यूमर कैप्शन इंटरनेट पर खूब फैल रहा है. 

5/7

बता दें कि ‘आश्रम’ में त्रिधा के बोल्ड अवतार ने जमकर वाहवाही बटोरीं हैं. 

6/7

इसके पहले की बात करें तो साल 2019 में 'चार्जशीट: द शटरलॉक मर्डर' में त्रिधा नजर आई थीं.

 

7/7

वह जल्द ही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' में भी नजर आने वाली हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़