गूगल ने हाल में कुछ नए फीचर्स ऐड किए हैं. कोविड-19 से बचने और उससे जुड़े अपडेट के लिए गूगल लगातार मैप्स में नए फीचर्स जोड़ रहा है. कंपनी ने हाल ही में मैप्स में गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड जारी किया है. इस मोड से एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को रियल टाइम में कोविड से जुड़ी सटीक जानकारी मिलती है.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) के साथ जीमेल के हुए एक नए एकीकरण के तहत अब यूजर्स अटैचमेंट में रिसीव किए गए डॉक्यूमेंट्स को सीधे तौर पर एडिट कर पाएंगे.
डॉक्यूमेंट के ओरिजिनल फाइल फॉर्मेट को वैसे ही फॉर्मेट में बनाए रखने के साथ ही वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट (Word, Excel, PowerPoint) फाइल को एडिट किया जा सकेगा.
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि जीमेल अटैचमेंट से ही सीधे तौर पर एडिटिंग के लिए ऑफिस फाइल्स को ओपन कर सकेंगे, जिससे आपका काम अब और भी आसान हो जाएगा.
माइक्रोसॉफ्ट अटैचमेंट्स में एक नया एडिट ऑप्शन होगा. जब एडिट करने का काम पूरा हो जाएगा, तो आपको एक और ऑप्शन मिलेगा जिससे आप ईमेल (email) से ही डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकेंगे. इस अपडेट को फिलहाल जारी कर दिया गया है
ट्रेन्डिंग फोटोज़