भगवान शिव के किरदार को टीवी पर अलग-अलग तरह से कई बार दिखाया गया है. हर बार भगवान शिव को काफी ग्लैमरस और फिट दिखाया गया. टीवी पर कई कलाकारों को भगवान शिव का किरदार निभाने का मौका मिला. कई को लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं कई फीके भी रहे. कई एक्टर्स की तो सिक्स पैक एब्स भी थीं. 'देवों के देव महादेव' में मोहित रैना ने शिव का किरदार निभाया था और इस किरदार को खूब लोकप्रियता मिली, लोगों ने जमकर इस किरदार की तारीफें भी की थीं.
समर जय सिंह टीवी के पहले शिव थे. ये 'ओम नम: शिवाय' में नजर आए थे.
तरण खन्ना एक नहीं बल्कि कई बार बने शिव, कर्म फल दाता शनि, परम अवतार श्री कृष्णा
महाकाली में सौरभ राज जैन शिव के किरदार में नजर आए थे. लोगों ने इन्हें काफी पसंद किया था.
गुरमीत चौधरी एक डांस नंबर में वे शिव बने थे. उस समय वे शो 'नच बलिये' का हिस्सा थे
'नीली छतरी वाले' में हिमांशु सोनी ने शिव का किरदार निभाया है.
'विघ्नहर्ता गणेश' में मलखान सिंह ने शिव का किरदार निभाया था.
मोहित रैना टिवी के काफी पॉपुलर चेहरे हैं. इन्हें 'देवों के देव महादेव' में देखा गया. इनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया.
मुकेश सोलंकी 2011 में शिव बने 'जय जय बजरंगबाली' में नजर आए.
विकास मानाक्ताला 'नम:' में शिव बने थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़