Advertisement
trendingPhotos706994
photoDetails1hindi

पूजा-नवाब की पहली वेड‍िंग एन‍िवर्सरी की तस्वीर हुई वायरल, कुछ इस अंदाज में नजर आया ये कपल

पूजा और नवाब ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर कर एक दूसरे के लिए पोस्ट लिखा है.

पहली वेड‍िंग एन‍िवर्सरी

1/5
पहली वेड‍िंग एन‍िवर्सरी

पूजा बत्रा और नवाब शाह ने 4 जुलाई को मनाया वेड‍िंग एन‍िवर्सरी.

परिवार वाले भी आए नजर

2/5
परिवार वाले भी आए नजर

शादी के पहले दोनों ने कई बार वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

 

दोनों की शादी की खबरों ने चौंका दिया था

3/5
दोनों की शादी की खबरों ने चौंका दिया था

पिछले साल हुई पूजा और नवाब की शादी की खबर, लोगों के लिए चौंकाने वाली थी. 

 

यह शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी

4/5
यह शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी

यह शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें केवल उनके पर‍िवार के सदस्य ही मौजूद थे.

इस जोड़ी की शादी दिल्ली में हुई थी

5/5
इस जोड़ी की शादी दिल्ली में हुई थी

उनकी शादी और वेड‍िंग फोटोज कई दिनों तक चर्चा में रही थी. इस जोड़ी की शादी दिल्ली में हुई थी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़