बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेस से आज हम आपको रू-ब-रू कराएंगे जिनका मन अपनी पहली शादी से ऐसा हटा की उन्होंने दूसरी शादी करने का उठाया कदम
अर्चना पूरण सिंह आज एक जाना पहनाचा नाम हैं. अपनी हंसी के लिए मशहूर अर्चना पूरण सिंह ने पहले 'लाफ्टर चैलेंज' और अब 'द कपिल शर्मा शो' को ठहाकों से खुशहाल बनाया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अर्चना की परमीत से दूसरी शादी थी. दोनों की शादी को 27 साल के ज्यादा हो चुके हैं. अर्चना की जब पहली शादी टूटी थी उस वक्त वो दूसरे रिश्ते के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं, लेकिन परमीत नेे उनके इस इरादे को बदल दिया और लिव इन में रहने के बाद 30 जून, 1992 को शादी कर ली.
कश्मीरा शाह मौजूदा समय मे गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी हैं, दोनों अपना वैवाहिक जीवन खुशी से बिता रहे हैं. कृष्णा से शादी से पहले कश्मीरा शाह ने साल 2002 ब्रैड लिस्टरमैन से शादी की थी. साल 2007 मे ही इनका तलाक हो गया था. फिर इन कृष्णा अभिषेक सेे उनकी शादी साल 2012 में हुई थी.
किरण खेर ने कारोबारी गौतम से पहली शादी की थी. उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और किरण ने अनुपम खेर साल 1985 में दूसरी शादी कर ली. पहली शादी से किरण के एक बेटे हैं, जो अब अभिनेता भी हैं. उनका नाम सिकंदर खेर है.
'हम साथ-साथ हैं' की अभिनेत्री नीलम कोठारी भी इस लिस्ट में शुमार हैं. इन्होंने साल 2000 मे बैंकॉक मे ऋषि सेठिया से पहली शादी की थी, और यह रिश्ता बहुत जल्द खत्म हो गया. साल 2011 मे इन्होंने समीर सोनी से दूसरी शादी की थी, और अब समीर के साथ एक सुखी वैवाहिक जीवन बिता रही हैं.
लोगों को पता नहीं था कि डिंपी गांगुली कौन हैं, जब तक उन्होंने इमेजिन टीवी के स्वयंवर रियलिटी शो, 'राहुल दुल्हनियां ले जाएंगा' में हिस्सा नहीं लिया और राहुल महाजन से शादी की. राहुल और डिंपी की शादी 2010 में हुई और साल 2015 तक चली. डिंपी और राहुल ने विवाद होने के बाद, 2014 में तलाक के लिए अर्जी दी और 2015 में इसे मंजूर कर लिया गया. फिर उसके बाद दुबई में अपने स्कूल के दोस्त रोहित रॉय से टकराते ही डिम्पी की जिंदगी एक बार फिर से जगमगा उठी. इस जोड़े ने 27 नवंबर, 2015 को शादी की. अब डिंपी और रोहित के साथ एक सुखी वैवाहिक जीवन बिता रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़