हर विवाहित महिला के लिए सबसे खास अगर कोई ज्वैलरी होती है तो वह है उसका मंगलसूत्र, क्योंकि यह उसके सुहाग की निशानी होती है. इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे नहीं हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी और प्रियंका चोपड़ा तक सभी के मंगलसूत्र काफी कीमती हैं.
'मंगलसूत्र' को हम परिभाषित करें तो, 'मंगल शब्द का अर्थ है शुभ और सूत्र का अर्थ है धागा - साथ में मंगलसूत्र का अर्थ है आत्माओं को एकजुट करने वाला एक शुभ धागा.' हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA में प्रकाशित जानकारी के अनुसार हम आज आपको ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, काजल अग्रवाल, प्रियंका चोपड़ा जोनास, सामंथा अक्किनेनी, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सोनम कपूर आहूजा और उनके महंगे मंगलसूत्र के बारे ये खास जानकारी देने जा रहे हैं. जानिए कितना कीमती है किसका मंगलसूत्र...
ऐश्वर्या राय बच्चन का मंगलसूत्र 45 लाख रुपये का बताया जाता है और इसमें डायमंड पेंडेंट के साथ ब्लैक बीडेड नेकपीस शामिल है.
अनुष्का शर्मा का मंगलसूत्र हीरे के मोतियों और बीच में एक फ्लावर डिजाइन के साथ है. बताया गया है कि मंगलसूत्र की कीमत करीब 52 लाख रुपये है.
ब्लैक बीडेड लेस और छोटे डायमंड पेंडेंट के साथ दीपिका पादुकोण का मंगलसूत्र सबसे अच्छा है. इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है.
काजल अग्रवाल का मंगलसूत्र काफी हद तक दीपिका पादुकोण से मिलता-जुलता है. इसमें एक छोटी बीडेड चेन और एक छोटा डायमंड सॉलिटेयर पेंडेंट शामिल है.
प्रियंका चोपड़ा जोनस का मंगलसूत्र सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी द्वारा है. यह एक सोने की चेन है जिसमें चार काले मनके हैं और एक हीरे को आंसू-बूंद के आकार में एक पेंडेंट के रूप में काटा गया है.
सामंथा अक्किनेनी का मंगलसूत्र एक डबल-लेयर्ड ब्लैक बीडेड चेन है जिसमें डायमंड ड्रॉप पेंडेंट है.
सोनम के आहूजा ने उशीता रावतानी द्वारा डिजाइन किया गया एक अनोखा मंगलसूत्र चुना. इसमें काले मोती और तीन पेंडेंट शामिल हैं - दो सोनम और आनंद आहूजा की राशियों का प्रतिनिधित्व करते हैं और बीच में एक हीरे का पेंडेंट है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़