Aishwarya Rai Bachchan Bhabhi Shrima Rai: बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन जहां दुनिया की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं तो वहीं मायके में उनकी भाभी भी खूबसूरती के मामले में उनसे पीछे नहीं हैं. आज हम आपके मिलाने जा रहे हैं ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय से.
ऐश्वर्या जहां इन दिनों बच्चन परिवार की इकलौती बहू और आराध्या की मां होने के फर्ज निभा रही हैं तो वहीं उनकी भाभी अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं को लेकर छा गई हैं. आगे की स्लाइड्स में जानिए श्रीमा राय के बारे में सब कुछ साथ ही जानिए कैसे हैं भाभी श्रीमा और ननद ऐश्वर्या के रिश्ते.
श्रीमा का जन्म भी मैंगलोर में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में हुई है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली श्रीमा आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
पेशे से श्रीमा मशहूर मॉडल है और कई जाने-माने ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं. इसके अलावा साल 2009 में Mrs India Globe का ताज भी जीत चुकी हैं.
श्रीमा ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य के साथ शादी के बाद फिलहाल मुंबई में सेटल हैं. फिटनेस फ्रीक श्रीमा अपनी बॉडी का बेहद ख्याल रहती हैं और खूब वर्कआउट और योग करती हैं. श्रीमा और आदित्य के दो बेटे हैं.
इसके साथ ही ऐश्वर्या और श्रीमा के रिश्तों की बात करें तो दोनों ननद भाभी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. त्यौहार और तमाम सेलिब्रेशन में ये साथ में दिखाई देती हैं.
श्रीमा राय अपने बोल्ड अंदाज के साथ सात ट्रेडिशनल लुक्स को लेकर भी खूब पसंद की जाती हैं. बता दें काफी कि श्रीमा मैटरिनी और मदरहूड को लेकर भी जागरुकता फैलाती दिखाई देती हैं
इस तस्वीर में आप श्रीमा को बिकिनी में चिल करते देख सकते हैं. श्रीमा राय लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करती रहती हैं. दो दिन पहले उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की ये तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें वो अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं.
कुछ समय पहले जब श्रीमा से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा कि आप अपने बच्चों को कैसे बताती हैं कि उनकी आंटी कितनी मशहूर हैं? इसपर श्रीमा ने जवाब देते हुए लिखा, "मेरे घर में ये कभी भी चर्चा का विषय रहा ही नहीं हैं. ऐश को घर में बच्चे गुलू मामी के नाम से पुकारते हैं."
ट्रेन्डिंग फोटोज़