Advertisement
trendingPhotos618820
photoDetails1hindi

'तानाजी' के प्रमोशन में रोमांटिक अंदाज में पहुंचे अजय देवगन और काजोल, देखिए LATEST PHOTOS

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की आगामी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji - The Unsung Warrior)' की रिलीज के लिए अब बस चंद दिन बाकी हैं.

दोनों का लुक किया जा रहा पसंद

1/5
दोनों का लुक किया जा रहा पसंद

इन दिनों लंबे समय से अजय देवगन (Ajay Devgn) का मराठा योद्धा वाला Look उनके फैंस के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है, साथ ही काजोल भी मराठा की पत्नी के लुक में खूब जंच रही हैं. 

यूं चले साथ

2/5
यूं चले साथ

वहीं अब इन तस्वीरों में ये दोनों स्टार्स एक दूसरे की बाहों को थामें चलते हुए काफी रोमांटिक दिख रहे हैं. 

छा गया कॉजोल का लुक

3/5
छा गया कॉजोल का लुक

काजोल का सलवार सूट लुक सोशल मीडिया पर छा चुका है. 

काजोल ने ढाया कहर

4/5
काजोल ने ढाया कहर

वहीं काजोल ने खूबसूरत वर्क वाला सलवार सूट पहना हुआ है. 

10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

5/5
10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji - The Unsung Warrior)' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. सभी फोटो साभार: YOGEN SHAH 

ट्रेन्डिंग फोटोज़