Advertisement
trendingPhotos2566640
photoDetails1hindi

5 मिनट का करने गए थे रोल, खुली ऐसी किस्मत...निपटा चुके तीन सीजन, 2024 में सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज, IMDb रेटिंग भी है 9

Guess This Actor: बिहार के छोटे से गांव का रहने वाला ये एक्टर सालों पहले मन में एक्टर बनने के सपने को पाल चुका था. इस सपने को साकार करने के लिए इस 28 साल के सितारे ने जी तोड़ मेहनत की. यहां तक कि मीडिया कोर्स भी किया. नौकरी भी करनी पड़ी. लेकिन जब इस एक्टर की किस्मत खुली तो उसे ऐसा मालामाल कर दिया कि आज ना केवल इस एक्टर के पास नाम और शोहरत है बल्कि पैसों की भी बिल्कुल भी कमी नहीं है. तो चलिए आपको इस बिहार के छोरे की दिलचस्प कहानी उसके बर्थडे पर बताते हैं.

कौन हैं ये?

1/5
कौन हैं ये?

ये एक्टर कोई और नहीं चंदन रॉय हैं. जिसे आप उनके असली नाम से ज्यादा 'पंचायत' के विकास के नाम से ज्यादा जानते हैं. बिहार के Manhar गांव के रहने वाले चंदन ने मुंबई आने के बाद अपने करियर की शुरआत एक डेली सोप से की थी. इसमें इन्होंने छोटा सा किरदार प्ले किया था. लेकिन साल 2020 में इनकी किस्मत ने ऐसी पलटी खाई कि इन्हें वो शो मिल गया जिसने उन्हें देखते ही देखते लोगों का फेवरेट बना दिया.

5 मिनट का करने गए थे रोल

2/5
5 मिनट का करने गए थे रोल

'पंचायत' सीरियल में दिखने वाले भोले भाले विकास शुक्ला का किरदार आज हर के दिल में बसा है. लेकिन वो इस सीरीज में विकास नहीं बल्कि किसी और किरदार के लिए ऑडिशन देने गए थे. वो रोल महज 5 मिनट का था. इस बात का खुलासा खुद चंदन ने कई इंटरव्यू में किया है.

बचे थे सिर्फ ये दो रोल

3/5
बचे थे सिर्फ ये दो रोल

अपने एक इंटरव्यू में चंदन ने बताया कि जब 'पंचायत' की कास्टिंग हो रही थी तो सारे किरदार ज्यादातर फाइनलाइज हो गए थे.उस वक्त सिर्फ दो रोल बचे थे एक दूल्हे का और दूसरा इलेक्ट्रीशियन का. इन दोनों किरदारों का काम सिर्फ एक दिन का था.

मिला दूसरा ऑफर

4/5
मिला दूसरा ऑफर

चंदन के एनएसडी से पास आउट संजीव इस शो की कास्टिंग कर रहे थे जो चंदन के दोस्त थे. तभी उन्होंने इन दोनों रोल के लिए मुझसे पूछा. इस रोल के लिए हां कहकर चंदन ऑडिशन देने गए. करीबन 20-25 दिन बाद उन्हें फोन आया और कहा कि ऑडिशन तो पसंद आया लेकिन रोल कोई दूसरा करना है.

सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज

5/5
सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज

इसके बाद चंदन के हाथ लगा लीड रोल विकास शुक्ला का. चंदन को उस वक्त लगा कि ये रोल सिर्फ 19-20 दिन का होगा. लेकिन देखते ही देखते वो इस शो का अहम हिस्सा बन गए और इस शो के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं. यहां तक कि IMDb के मुताबिक साल 2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज 'पंचायत' नंबर 3 पर रही.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़