अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पहली मूवी ‘आज’ में भी जो उनका छोटा सा रोल था, वो भी बाद में काट दिया गया था.
विद्या बालान के साथ अक्षय कुमार की जोड़ी ‘मिशन मंगल’ में नजर आई थी और मूवी सुपरहिट भी गई. यूं वो मूवी ‘हे बेबी’ में नजर आए ही थे, लेकिन उनकी जोड़ी बनाने की कोशिशें उससे भी 7 साल पहले शुरू हो गई थीं, जब उनको ‘चांद भाई’ ऑफर की गई थी. ये मूवी गलियों में फिरने वाले एक ऐसे गरीब लड़के की कहानी थी, जो गैंगस्टर बनना चाहता है, बिना गाने की ये मूवी रॉबिनहुड जैसे किरदार को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. इस मूवी को डायरेक्ट कर रहे थे निखिल आडवाणी. इससे पहले निखिल अक्षय की ‘चांदनी चौक टू चाइना’ और ‘पटियाला हाउस’ डायरेक्ट कर चुके थे. निखिल ने ही ये ऐलान किया कि मूवी अब नहीं बनेगी, लेकिन अक्षय और विद्या ने इस मुद्दे पर हमेशा खामोशी ही बरती.
ये भी अक्षय और विद्या की ही मूवी थी, नाम रखा गया था ‘राहगीर’. ये चर्चा थी कि ये मूवी देवानंद की 1965 की सुपरहिट मूवी ‘गाइड’ का रीमेक होगी, जिसे बना रहे थे प्रीतिश नंदी और डायरेक्ट करने वाले थे रितुपर्णो घोष, लेकिन जैसे ही देवानंद ने इस तरह की खबरे पढ़ीं, वो नाराज हो गए, वो क्लासिक फिल्मों के रीमेक बनाने के पक्षधर नहीं थे. उन्होंने गुस्से से भरा एक पत्र प्रीतिश नंदी की कंपनी को लिख डाला कि ‘मेरी कंपनी नवकेतन फिल्म्स पर ही गाइड मूवी के सारे राइट्स हैं. आर के नारायण के इसी नाम के उपन्यास पर मूवी बनाने के राइट्स उनकी कंपनी ने खरीद लिए थे, तब से उन्हीं के पास हैं’. वो इस बात से भी गुस्सा थे कि उनकी मूवी का नाम अक्षय-विद्या की मूवी के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. विवाद बढ़ता गया और एक दिन ये मूवी भी डब्बा बंद हो गई.
अजय देवगन की मूवी ‘जिगर’ आपको याद होगी, 1992 में रिलीज हुई थी. उसी तरह के एक्शन हीरो की इमेज थी अक्षय कुमार की. उनके लिए प्रोडयूसर आशीष बलराम नागपाल ने 1997 में एक मूवी की योजना बनाई थी, नाम रखा ‘जिगरबाज’. इस मूवी को डायरेक्ट करने के लिए चुना गया था, रॉबिन बनर्जी को और उनके साथ को-स्टार्स थे जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी और बिंदु. ये मूवी भी अटक गई, बताया जाता है कि इस मूवी का काफी कुछ हिस्सा शूट भी हो गया था, लेकिन पूरी बनकर कभी रिलीज नहीं हो पाई.
2009 में रिलीज हुई मूवी ‘ब्लू’ में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, जायद खान, लारा दत्ता नजर आए थे और एक गाने में कैटरीना कैफ भी. एंथनी डिसूजा की इस मूवी के बारे में बहुत कम लोगों को पता है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके सीक्वल की तैयारी पूरी हो चुकी थी, जिसका नाम रखा गया था ‘आसमान’. इस मूवी में पुरानी स्टार कास्ट तो थी ही, कैटरीना इस बार पूरे रोल में बतौर लीड हीरोइन होनी थी. ऐसे में लारा दत्ता के रोल पर कैंची चलना तय था. इसके अलावा उसमें जॉन अब्राहम और सोनल चौहान को भी साइन किया गया था, लेकिन शायद ‘ब्लू’ इतनी कमाई नहीं कर पाई कि उसके सीक्वल को फौरन लाया जा सके. दूसरे इतने सितारों की तारीखों को मैच करना भी बेहद मुश्किल था. सो मामला अटकता चला गया औऱ ये मूवी डब्बा बंद हो गई.
हालांकि, अक्षय कुमार की मूवी ‘सामना’ की कहानी कभी सामने नहीं आ पाई, लेकिन राजकुमार संतोषी ने मीडिया में ये बयान देकर सनसनी फैला दी थी कि मैं करियर के शुरुआत में ही विवादों में नहीं आना चाहता. ये मूवी धर्म और राजनीति के किसी विषय पर आधारित थी. इस मूवी के लिए अक्षय कुमार के साथ-साथ नाना पाटेकर, अजय देवगन, रीतेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर और महिमा चौधरी को साइन किया गया था.
दिव्या भारती पहली फिल्म से ही युवाओं के दिलों की धड़कन बन गई थीं. उनकी फूंक मारकर माथे पर आई जुल्फों को उड़ाने की अदा सैकड़ों लड़कियां कॉपी करने लगी थीं कि उन्होंने शादी कर ली. फिर भी उनके हाथ में कई प्रोजेक्ट्स थे. ऐसे में एक मूवी उन्होंने अक्षय कुमार के साथ भी साइन की थी, जिसका टाइटल था ‘परिणाम’. इस मूवी में उन दोनों के अलावा डैनी और प्राण जैसे दिग्गज कलाकाऱों को भी साइन किया गया था. इस मूवी को डायरेक्ट करने वाले थे पार्थो घोष, लेकिन दिव्या भारती की अचानक मौत ने बॉलीवुड को स्तब्ध कर दिया, उनके फैंस का तो बुरा हाल था. ऐसे में वो सारे फिल्म प्रोजेक्ट्स बंद हो गए, जिनमें दिव्या भारती बड़े हीरोज के साथ थी, ‘परिणाम’ भी.
टाइटल था ‘पूरब की लैला, पश्चिम का छैला’ और ये मूवी अक्षय कुमार ने 1997 में साइन की थी. उनके साथ सुनील शेट्टी और नमृता शिरोडकर थीं, लेकिन अचानक फिल्म की हीरोइन नमृता शिरोडकर ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली और फिल्म बीच में ही अटक गई. करीब 12 साल बाद अक्षय ने वक्त निकालकर इस मूवी को पूरा भी करवाया. अक्षय ने प्रोडयूसर डायरेक्टर शबनम कपूर को लंदन में शूटिंग पूरी करने के लिए कहा. अक्षय को ‘हाउसफुल’ की शूटिंग के लिए इटली जाना था, उससे पहले लंदन में एक हफ्ते के अंदर उन्होंने इस मूवी की शूटिंग पूरी कर दी. मूवी का नया टाइटल रखा गया, ‘हैलू इंडिया’. बावजूद इसके ये मूवी कभी भी बॉक्स ऑफिस का मुंह नहीं देख पाई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़