Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan Story: अमिताभ बच्चन हमेशा जया बच्चन को कांजीवरम साड़ियां गिफ्ट किया करते थे. वो भी एक खास पैटर्न और रंगों में बनी हुई जो जया को उस वक्त नहीं भाती थीं लेकिन फिर भी बस इस एक वजह से वो इन साड़ियों को पहनती थीं.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून, 1973 में हुई थी. नजर फिल्म के दौरान दोनों के बीच प्यार पनपा और अगले ही साल दोनों ने शादी का फैसला ले लिया. इनकी जंजीर फिल्म हिट हुई थी जिसके बाद फिल्म से जुड़े सभी लोग विदेश जा रहे थे लेकिन पिता ने पहले शादी की शर्त रखी और फिर इन्होंने 3 जून को शादी कर ली. (फोटो – सोशल मीडिया)
आज की तरह उस वक्त भी अमिताभ जया पर पूरी तरह फिदा थे और उन्हें अच्छे अच्छे तोहफे देकर रिझाते थे. एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया था कि अमिताभ उन्हें सबसे ज्यादा साड़ियां ही गिफ्ट में दिया करते थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
खासतौर से कांजीवरम साड़ियां. उन्हें पर्पल बॉर्डर के साथ व्हाइट कांजीवरम साड़ी खूब पसंद आती थी लिहाजा वहीं साड़ी वो जया बच्चन के लिए खरीदते थे. हालांकि वो साड़ी जया बच्चन पर बिल्कुल भी नहीं फबती थी और जया बच्चन को वो बिल्कुल पसंद नहीं आती थी लेकिन फिर भी सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन को बुरा ना लगे इसलिए वो इन साड़ियों को पहनती थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
अभिमान फिल्म के एक गाने ‘तेरी बिंदिया रे’ में भी उन्होंने पर्पल बॉर्डर वाली सफेद कांजीवरम साड़ी ही पहनी है. जितना खूबसूरत ये गाना था जया और अमिताभ की जोड़ी भी इस गाने और इस फिल्म में खूब जमी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
अमिताभ और जया बच्चन की जिंदगी में अब तक कई उतार चढ़ाव आ चुके हैं लेकिन दोनों हर अच्छे और बुरे दौर में एक साथ नजर आए और हर मुसीबत का डटकर सामना किया था. अब इनकी शादीशुदा जिंदगी को 49 साल हो चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़