Amrita Rao Godbharai Traditional Look: बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव इन दिनों अपनी फैमिली के साथ लाइफ स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर व्लॉग्स के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. अब एक्ट्रेस की गोदभराई की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
अमृता ने आरजे अनमोल के साथ जहां अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा था तो वहीं एक्ट्रेस से प्रेग्नेंसी को भी ज्यादा ग्लैमराइज नहीं किया था. हालांकि अब एक्ट्रेस ने अपनी प्राइवेट बेबी शावर की झलक फैंस को दिखाई है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
अमृता राव की गोदभराई की रस्म कोरोना काल में ही हुई थी. ऐसे में घर में हुई प्राइवेट सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए अमृता और आरजे अनमोल ने मास्क के साथ ये खास तस्वीर क्लिक कराई थी.
गोदभराई की रस्म में 'विवाह' एक्ट्रेस पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए सोने के खूबसूरत गहने पहने थे. साथ ही मांग का सिंदूर और रोली की टीका उनके इस लुक में कहीं ज्यादा जान डाल रहा था.
सामने आई इन तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि अमृता और अनमोल ने इस रस्म में अपने पूरे परिवार के साथ खूब मस्ती की थी. प्रेग्नेंसी की सातवें महीने में एक्ट्रेस की गोदभराई की रस्म हुई थी.
इस रस्म में एक्ट्रेस को सभी ने काफी सारे गिफ्ट्स दिए. बता दें कि अमृता ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया और यू ट्यूब के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.
पूरे परिवार के साथ अमृता ने अपने बेबी बंप दिखाया और सभी ने इसके साथ एक से बढ़कर एक प्यारे एक्सप्रेशंस देते हुए पोज दिए. तस्वीरों के साफ है कि इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की.
गोदभराई की रस्म के दौरान लाल चुनरी को सिर पर रखकर अमृता ने सभी रस्में की. इस दौरान एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी ग्लो के भी चर्चे हो रहे हैं. फैंस अमृता की ये पुरानी तस्वीरें काफी पसंद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अमृता और अनमोल ने मई, 2014 में गुपचुप शादी रचा ली थी. लंबे वक्त तक इनकी शादी की किसी को खबर नहीं लगी थी. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस एक प्यारे से बेटे की मां बनी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़