Advertisement
trendingPhotos2583486
photoDetails1hindi

दुनिया की वो जगह जहां इंसान गया तो कंकाल भी नहीं लौटेगा वापस, तस्वीरें कर देंगी हैरान

दुनिया में एक से बढ़कर एक खतरनाक और हैरान कर देने वाली जगहें हैं. आपने कई बार पहले भी सुना होगा कि दुनिया में कई ऐसी जगहे हैं जहां अगर कोई इंसान जाता है तो वापस नहीं आता. हालांकि ये कोई भूत-प्रेत की कहानी नहीं है, बल्कि हम दुनिया के फेफड़े की बात कर रहे हैं, यानी अमेजन की जंगलों की.

1/8

अमेजन के जंगलों में अगर कोई इंसान अंदर जाता है तो उसका बच पाना मुश्किल है, क्योंकि ये जंगल इतने बड़े और घने हैं कि यहां सूरज की किरणों को जमीन पर पहुंचने के लिए जद्दोजहद करनी होती है. इसके अलावा बेहद खतरनाक जानवरों का भी खतरा है.

2/8

अमेज़न के जंगल को अमेज़न रेनफॉरेस्ट के नाम से भी जाना जाता है, विश्व का सबसे बड़ा वर्षावन है. यह दक्षिण अमेरिका के नौ देशों में फैला हुआ है, जिनमें ब्राज़ील, पेरू, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर, बोलिविया, गुयाना, सूरीनाम और फ्रेंच गुयाना शामिल हैं.

3/8

लगभग 5.5 मिलियन वर्ग किलोमीटर के जमीन पर फैला यह जंगल जमीन के कुल वर्षावनों का लगभग आधा हिस्सा है.

4/8

यही कारण है कि इसे 'पृथ्वी के फेफड़े' के तौर पर जाना जाता है. क्योंकि यह वायुमंडल में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा का उत्पादन करता है और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है.

5/8

अमेज़न जंगलों में अलग-अलग तरह के पेड़ और जीव पाए जाते हैं. एक जानकारी के मुताबिक 40,000 से अधिक पौधे, 2.5 मिलियन कीट, 1,300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं.

6/8

यह वन्यजीवों के लिए एक महत्वपूर्ण आवास है, जिसमें जगुआर, स्लॉथ, अनाकोंडा, पिरान्हा और कई अन्य दुर्लभ प्रजातियां शामिल हैं.

7/8

अमेज़न नदी जो लगभग 7,000 किलोमीटर लंबी है, इस जंगल का प्रमुख हिस्सा है. इस नदी को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी के तौर पर भी जाना जाता है.

 

8/8

अमेज़न के जंगल की हिफाजत इस दुनिया के लिए बेहद जरूरी है. इसकी हिफाजत ना सिर्फ स्थानीय लोगों के ले बल्कि पूरे विश्व के लिए आवश्यक है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़