Advertisement
trendingPhotos863483
photoDetails1hindi

Ananya Panday की चाची Deanne Panday हैं इतनी खूबसूरत, आप भी हैरत में पड़ जाएंगे किसकी उम्र ज्यादा

सेलिब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चाची Deanne Panday किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. 52 साल की उम्र में भी वे इतनी फिट हैं कि आप भी उनकी फोटोज देख हैरत में पड़ जाएंगे. Deanne Panday सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. उनकी फोटोज देखने के बाद आप भी कहेंगे कि Deanne अनन्या को भी फिटनेस के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं. 

फैंस को पसंद आती हैं तस्वीरें

1/7
फैंस को पसंद आती हैं तस्वीरें

इन फोटोज को देखने के बाद Deanne Panday के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. Deanne Panday इन फोटोज में काफी गॉर्जियस लग रही हैं. (फोटो सौ. Deanne Panday इंस्टाग्राम)

 

येलो ड्रेस में लग रहीं कमाल

2/7
येलो ड्रेस में लग रहीं कमाल

स्विमिंग पूल किनारे बैठे हुए यलो कलर की ड्रेस में अनन्या (Ananya Panday) की चाची ने काफी कूल पोज दिए हैं. वे इस फोटो ग्लैमरस लग रही हैं. (फोटो सौ. Deanne Panday इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग

3/7
सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग

अनन्या (Ananya Panday) की चाची Deanne Panday की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. लोग उन्हें फॉलो कर उनसे फिटनेस टिप्स लेते हैं. (फोटो सौ. Deanne Panday इंस्टाग्राम)

 

कमाल की है फिटनेस

4/7
कमाल की है फिटनेस

52 साल की उम्र में Deanne Panday की फिटनेस कमाल की है. फैंस उनकी फिटनेस की खूब तारीफें करते हैं. (फोटो सौ. Deanne Panday इंस्टाग्राम)

 

पेशे से हैं फिटनेस एक्सपर्ट

5/7
पेशे से हैं फिटनेस एक्सपर्ट

अनन्या (Ananya Panday) की चाची एक हेल्थ कोच और फिटनेस एक्‍सपर्ट हैं. वो अपनी डाइट और एक्सरसाइज का खास ध्यान रखती हैं. (फोटो सौ. Deanne Panday इंस्टाग्राम)

 

Deanne Panday की कतिलाना अदाएं

6/7
Deanne Panday की कतिलाना अदाएं

Deanne Panday का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी कतिलाना तस्वीरों से भरा हुआ है. फैंस भी उनकी तस्वीरों का बेताबी से इंतजार करते हैं. (फोटो सौ. Deanne Panday इंस्टाग्राम)

 

Deanne Panday की बेटी भी हैं पॉपुलर

7/7
Deanne Panday की बेटी भी हैं पॉपुलर

बता दें, Deanne Panday अलाना पांडे की मां हैं. अलाना भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ट्रेवेल फोटोज शेयर करती हैं. (फोटो सौ. Deanne Panday इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़