टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के सेट पर हर दिन कुछ नया होता है और वो सुर्खियों में छा जाता है. कभी अनुपमा को लेकर चर्चा होती है तो कभी काव्या को लेकर. इस बार काव्या यानी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) का एक वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनको देखकर लग रहा है कि काव्या वनराज को भूलकर उसके बेटे के प्यार की दीवानी हो गई हैं.
एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) और पारस कलनावत (Paras Kalnawat) की नई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं.
मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) और पारस कलनावत (Paras Kalnawat) फिल्म के हीरो-हीरोइन की तरह अपनी ही दुनिया बनाने में लगे हैं. मदालसा और पारस की ये तस्वीरें बेहद क्यूट हैं.
मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) और पारस कलनावत (Paras Kalnawat) की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि वनराज को काव्या भूल गई है और अब उसके बेटे को रिझा रही है.
असल में ये मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) और पारस कलनावत (Paras Kalnawat) की फन फोटोज हैं, जिसमें दोनों सेट पर मस्ती कर रहे हैं. ऑफ स्क्रीन दोनों में अच्छी दोस्ती है और अक्सर दोनों साथ में मस्ती करते हुए फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं.
अनुपमा' के सेट पर काव्या और समर यानी मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) और पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने खूब धमाल मचाया और शाहरुख खान के गाने 'मनवा लागे रे...' पर डांस भी किया.
वैसे मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) की भी अनुपमा (Anupamaa) यानी रुपाली गांगुली की तरह खूब फैन फॉलोइंग है. वे सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट करती हैं और अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़