Advertisement
trendingPhotos922661
photoDetails1hindi

Anupamaa की समधन 'राखी' Tassnim Sheikh हैं बला की खूबसूरत, फिटनेस में Malaika Arora को भी छोड़ा पीछे

टीवी के सबसे चर्चित शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के सभी एक्टर्स की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. सभी को फैंस खूब पसंद करते हैं. शो के निगेटिव किरदारों को भी फैंस बहुत चाहते हैं, फिर चाहे वो काव्या का किरदार निभा रहीं मदालसा शर्मा हों या फिर राखी का किरदार निभा रहीं तसनीम शेख. तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) शो में फीमेल लीड कैरेक्टर अनुपमा की समधन का किरदार निभा रही हैं. तसनीम टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर वैंप रही हैं. आज हम इनकी असल जिंदगी के बारे में बताएंगे. 

 

राखी दवे के किरदार से हुईं पॉपुलर

1/7
राखी दवे के किरदार से हुईं पॉपुलर

तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) ने टीवी सीरियल 'कुसुम' में ज्‍योति का किरदार निभाया था. फिर टीवी सी‍रियल 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी ' में वो मोहिनी हर्ष विरानी का रोल प्ले करती नजर आई थीं. सालों बाद अब तसनीम नए किरादर में नजर आ रही हैं. अब वो फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में राखी दवे (Rakhi dave) के किरदार में नजर आ रही हैं. 

 

एक्ट्रेस हैं फिटनेस फ्रीक

2/7
एक्ट्रेस हैं फिटनेस फ्रीक

40 साल की तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) काफी फिट हैं. वो अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं. उनके फिट बॉडी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. वो रोज जिम जाती हैं और खूब पसीना बहाती हैं. उसके बाद ही उन्हें ये फिट बॉडी मिली है. 

 

छोटी उम्र में ही शुरू किया काम

3/7
छोटी उम्र में ही शुरू किया काम

तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) के परिवार में कोई भी टीवी इंडस्‍ट्री या फिल्‍म इंडस्‍ट्री से तालुक नहीं रखता है. 17-18 साल की उम्र से ही तसनीम टीनी इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई और उन्हें सीरियल्स में अलग-अलग रोल मिलने लगे. 

प्यारी सी बेटी की हैं मां

4/7
प्यारी सी बेटी की हैं मां

तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) मैरिड हैं और उनकी एक खूबसूरत सी बेटी भी है. बेटी के साथ तसनीम का बड़ा प्यारा रिश्ता है. तस्नीम बेटी के साथ जिम भी जाती हैं. वैसे खूबसूरती के मामले में तसनीम की बेटी भी किसी से कम नहीं है. 

 

कमाल की लगती है जोड़ी

5/7
कमाल की लगती है जोड़ी

'अनुपमा' (Anupamaa) फेम तसनीम (Tassnim Sheikh) ने 16 अप्रैल 2006 में समीर नेरूरकर से शादी की थी. तसनीम के हसबैंड मर्चेंट नेवी में हैं. तसनीम अपने पति और बेटी के साथ कई तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं. 

 

इन हिट शो का रहीं हिस्सा

6/7
इन हिट शो का रहीं हिस्सा

टीवी इंडस्‍ट्री में तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) को काम करते हुए 22 साल हो गए हैं. तसनीम ने 'घराना' टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो टीवी सीरियल 'कुसुम' और 'कसौटी जिंदगी की' में भी काम करती नजर आईं. शुरुआती दिनों में पॉजिटिव रोल मिले मगर 'कुमकुम' में रेनुका किरदार निगेटिव था, जिसके बाद से वो लगातार वैंप की भूमिका में ही नजर आने लगीं.  

 

तसनीम शेख ने इन शोज में किया काम

7/7
तसनीम शेख ने इन शोज में किया काम

तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) ने बेटी के पैदा होने के बाद 6 साल का लंबा ब्रेक लिया. इसके बाद वो 'एक विवाह ऐसा भी' से कम बैक कीं.  इसके बाद टीवी सीरियल 'दास्तान-ए- मोहब्बत सलीम अनारकली' में रुकैया सुल्‍तान बेगम का किरदार निभाते नजर आई. अब एक्ट्रेस 'अनुपमा' (Anupamaa) में राखी कारोल प्ले करती नजर आ रही हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़