चौड़े माथे वाली लड़कियों को ज्योतिष और समुद्र शास्त्र में बहुत भाग्यशाली माना गया है. ऐसी लड़कियां (Girls) जिस घर में जाती हैं, वहां धन-दौलत और खुशहाली लाती हैं.
शरीर के अलग-अलग हिस्सों में बने तिल का अलग-अलग महत्व होता है. ऐसी महिलाएं जिनके शरीर के दाएं हिस्से की तुलना में बाएं हिस्से में ज्यादा तिल हों, वो परिवार के लिए लकी मानी जाती हैं.
पैर के तलवे शंख, कमल या चक्र बना होना बहुत ही शुभ होता है. यदि ऐसा महिलाओं के साथ हो तो वे खुद तो किसी बड़े पद पर पहुंचती ही हैं, पूरे परिवार के लिए भी सौभाग्यशाली साबित होती हैं. इसके अलावा जिन लड़कियों का अंगूठा चौड़ा, गोल और लालिमा लिए होता है, वे और उनका परिवार जीवन में सारे सुख पाता है.
हाथ की लंबी उंगलियों वाली लड़कियां अपने पति के लिए बहुत लकी साबित होती हैं. उनके पति नौकरी-व्यवसाय में खूब तरक्की करते हैं.
जिन लड़कियों की गर्दन लंबी होती है, वे भी सुख-समृद्धि के मामले में लकी होती हैं. इनके पति खूब पैसा कमाते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़