Nidhi Shah Photos: फेमस टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में लीड किरदार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) निभा रही हैं. लेकिन उनके साथ ही बाकी किरदार निभाने वाले कलाकार भी लोगों का खूब प्यार पा रहे हैं. अनुपमा की बहू किंजल यानी निधी शाह (Nidhi Shah) भी इस शो से लोगों की फेवरेट अदाकारओं की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्क्रीन पर सादगी से रहने वाली किंजल रियल लाइफ में काफी बोल्ड है. देखिए निधी शाह की ये तस्वीरें...
निधि शाह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं. (फोटो साभार : Instagram@NidhiShah)
एक्ट्रेस निधि शाह को सीरियल 'अनुपमा' में काफी पसंद किया जा रहा है जो अनुपमा की बहू किंजल के रोल में हैं. (फोटो साभार : Instagram@NidhiShah)
किंजल यानी निधि रियल लाइफ में काफी हॉट और ग्लैमरस हैं. वह आए दिन अपने फैंस को अपने नए-नए रूप दिखाकर सरप्राइज करती रहती हैं. (फोटो साभार : Instagram@NidhiShah)
इंस्टाग्राम पर अब तक वो 280 से ज्यादा तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं जिनमें उनकी वेस्टर्न ड्रेसेस से लेकर एथनिट ड्रेस में भी तस्वीरें हैं. (फोटो साभार : Instagram@NidhiShah)
इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 7 लाख 83 हजार यानी करीब 8 लाख है. (फोटो साभार : Instagram@NidhiShah)
आपको बता दें पिछले कुछ समय से हर हफ्ते आने वाले टीआरपी में ये सीरीयल 'अनुपमा' सबसे ऊपर है. (फोटो साभार : Instagram@NidhiShah)
स्टार प्लस पर आने वाला ये सीरियल से स्टार जलसा पर आने वाले बंगाली शो श्रीमोई का रीमेक है. (फोटो साभार : Instagram@NidhiShah)
ट्रेन्डिंग फोटोज़