Advertisement
trendingPhotos1036267
photoDetails1hindi

'बालवीर' की छोटी बच्ची हो गई इतनी बोल्ड, बिकिनी PHOTOS से मचाया तहलका

टीवी पर बच्चों के सुपरहीरो 'बालवीर' (Baalveer) ने सालों तक लोगों का मनोरंजन किया. आज भी इंटरनेट पर शो की क्लिपिंग वायरल होती रहती हैं. इस शो में हमने कई बच्चों को एक्ट करते देखा. लेकिन अब इस शो में नजर आने वाली एक बच्ची का बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि अनुष्का सेन (Anushka Sen) हैं. जो अब अपने बिकिनी शूट के बाद क्यूटनेस का ठप्पा हटाकर बोल्ड बाला बन चुकी हैं. देखिए ये PHOTOS...  

खतरों की खिलाड़ी हैं अनुष्का

1/6
खतरों की खिलाड़ी हैं अनुष्का

अनुष्का सेन ने हाल ही में रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लिया था. 

बालवीर ने दी पहचान

2/6
बालवीर ने दी पहचान

उन्हें असली पहचान साल 2012 में आए शो 'बालवीर' से मिली थी. 

इस किरदार में आईं नजर

3/6
इस किरदार में आईं नजर

इस शो में वह बालवीर की सहयोगी मेहेर के किरदार में नजर आई थीं. 

दंग रह गए लोग

4/6
दंग रह गए लोग

अब अचानक अनुष्का ने अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर करके लोगों को चौंका दिया है. 

मालदीव में मना रहीं वेकेशन

5/6
मालदीव में मना रहीं वेकेशन

इन दिनों अनुष्का मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. जहां से वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. 

हुस्न से कर रहीं मदहोश

6/6
हुस्न से कर रहीं मदहोश

वहां से वह लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करके लोगों को अपने हुस्न से मदहोश कर रही हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़