नई दिल्ली: एक्टर त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने वेब सीरीज 'आश्रम' में बोल्ड सीन देकर खलबली मचा दी थी. सीरीज में त्रिधा (Tridha Choudhury) सिंपल रोल में नजर आई थी, लेकिन रियल लाइफ वह काफी ग्लैमरस हैं. उनकी बोल्ड फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं. यहां पर उनकी तस्वीरें...
फोटो में त्रिधा (Tridha Choudhury) ने पर्पल मोनोकिनी पहनकर बोल्ड पोज दिया है. वह चेयर पर बैठ हुई नजर आ रही हैं और अपने दिलकश अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं.
त्रिधा (Tridha Choudhury) ने अपने सिर पर तौलिया बांधा हुआ है और आंखों पर चश्मा पहना हुआ है. उनकी अदाएं फैंस के होश उड़ा रही हैं.
इस फोटो में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है. फोटो में वह प्रिंटेड बिकिनी में नजर आ रही हैं. उनका यह अंदाज देखते ही बन रहा है.
त्रिधा (Tridha Choudhury) बीच किनारे पूल में चिल करती दिख रही हैं. वह येलो प्रिंटेड बिकिनी में फैंस की धड़कने बढ़ा रही हैं. त्रिधा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड फोटोज और वीडियोज से भरा पड़ा है.
बता दें कि त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने सीरीज 'आश्रम' में बॉबी देओल के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए थे, जिसके चलते वह खूब चर्चा में आ गई थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में बंगाली फिल्म 'मिशौर रोहोस्यो' से की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़