Advertisement
trendingPhotos726850
photoDetails1hindi

'सड़क 2' की शूटिंग के दौरान सेट पर ऐसे हुई थी मस्ती, Photos में देखिए पूरी जर्नी

'सड़क 2' का ट्रेलर कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है, वहीं पूजा भट्ट ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ फोटो शेयर की है. 

आदित्य संग आलिया की खूबसूरत फोटो

1/10
आदित्य संग आलिया की खूबसूरत फोटो

'सड़क 2' में आदित्य राय कपूर के साथ आलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी. इस फोटो में आदित्य कार के पास बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं, तो वहीं कार के ऊपर आलिया का बेहतरीन लुक देखने को मिल रहा है. 

आलिया की मस्ती

2/10
आलिया की मस्ती

'सड़क 2' शूटिंग के दौरान की ये फोटो है जिसमें आलिया मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.

महेश भट्ट के साथ आलिया की फोटो

3/10
महेश भट्ट के साथ आलिया की फोटो

आलिया भट्ट, महेश भट्ट की बेटी हैं, वहीं फिल्म 'सड़क 2' के वो निर्देशक भी हैं जिसमें आलिया बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. शूटिंग के दौरान सुकून का पल बिताती आलिया को महेश भट्ट कुछ इस तरह से देखकर खुश हो रहे हैं.

आलिया भट्ट पूजा भट्ट फोटो

4/10
आलिया भट्ट पूजा भट्ट फोटो

पहली बार फिल्मी पर्दे पर आलिया भट्ट के साथ उनकी बहन पूजा भट्ट नजर आएंगी. दर्शक बेहद उत्साहित हैं इन दो बहनों को एकसाथ फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए.

महेश भट्ट संजय दत्त फोटो

5/10
महेश भट्ट संजय दत्त फोटो

'सड़क' की पहली सीरीज में संजय दत्त लीड रोल में पूजा भट्ट के साथ नजर आए थे. उस वक्त भी संजय के साथ महेश भट्ट का इसी तरह से आमना-सामना हुआ था जैसा की 'सड़क 2' के शूटिंग के दौरान की इस फोटो में देखने को मिल रहा है. 

शॉट देती पूजा भट्ट

6/10
शॉट देती पूजा भट्ट

'सड़क' फिल्म में पूजा भट्ट लीड रोल में नजर आई थीं. 'सड़क 2' में उनकी बहन आलिया भट्ट दर्शकों के आर्कषण का केंद्र रहेंगी. 

पूजा भट्ट का दिखा खास अंदाज

7/10
पूजा भट्ट का दिखा खास अंदाज

पूजा भट्ट 'सड़क 2' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. 

आदित्य को ज्ञान देते दिखे पूजा-संजय

8/10
आदित्य को ज्ञान देते दिखे पूजा-संजय

इस फोटो में संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर भी नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर लग रहा है कि ये सीनियर कलाकार आदित्य को अभिनय का ज्ञान दे रहे हैं. 

संजू बाबा को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी

9/10
संजू बाबा को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी

'सड़क 2' की शूटिंग के दौरान संजय दत्त के फैंस हाथ में उनके नाम का बैनर लिए सेट पर आकर खड़े हो गए. संजय के चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है. 

पूजा भट्ट को जादू की झप्पी देते संजू बाबा

10/10
पूजा भट्ट को जादू की झप्पी देते संजू बाबा

इस फोटो में संजय दत्त, पूजा को हग करते नजर आ रहे हैं. 'सड़क' फिल्म की ये खूबसूरत जोड़ी 'सड़क 2' में भी दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए तैयार है.  

(फोटो साभार: पूजा भट्ट इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़