Advertisement
trendingPhotos1034970
photoDetails1hindi

भूमि पेडनेकर ने कैमरे के सामने गिराया दुपट्टा, एक्सप्रेशन्स ऐसे कि मचलने लगे फैंस

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के करियर का ग्राफ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ऊपर गया है. बॉलीवुड में अभी तक उन्होंने जितनी फिल्में की हैं उनमें से अधिकतर कामयाब रही हैं. साल 2015 में फिल्म 'दम लगा के हईशा' (Dum Laga ke Haisha) से शुरुआत करने वाली भूमि ने तब से लेकर अभी तक काफी अवतार बदले हैं.

कभी शोला तो कभी शबनम हुईं भूमि

1/7
कभी शोला तो कभी शबनम हुईं भूमि

कभी उन्होंने अपना वजन बहुत ज्यादा बढ़ा लिया तो कभी बिलकुल स्लिम ट्रिम हो गईं. कभी वो बिलकुल देसी अंदाज में नजर आईं तो कभी बॉलीवुड की बोल्ड बाला बन गईं.

 

सिर पर पल्लू लिए नजर आईं थीं एक्ट्रेस

2/7
सिर पर पल्लू लिए नजर आईं थीं एक्ट्रेस

सुशांत सिंह राजपूत (SSR) की फिल्म 'सोनचिरैया' में गांव की देसी औरत का रोल कर चुकी भूमि साड़ी पहने और सिर पर पल्लू लिए नजर आई थीं. लेकिन उनके लेटेस्ट फोटोशूट में उनका अंदाज बिलकुल जुदा है.

अब फैंस को दिखाया बोल्ड अवतार

3/7
अब फैंस को दिखाया बोल्ड अवतार

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें वह दुपट्टा गिराकर अपनी डिजाइनर चोली फ्लॉन्ट कर रही हैं.

दुपट्टा गिराकर बोल्ड हुईं भूमि पेडनेकर

4/7
दुपट्टा गिराकर बोल्ड हुईं भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने डीप नेक चोली पहनी है और उनका शिमरिंग लहंगा पहना हुआ है और दुपट्टा नीचे गिराकर वह बोल्ड अदाएं दिखा रही हैं.

इंटरनेट पर कहर ढा रही हैं तस्वीरें

5/7
इंटरनेट पर कहर ढा रही हैं तस्वीरें

फैंस को भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं और कुछ ही देर में ढाई लाख से ज्यादा यूजर्स ने इन तस्वीरों को लाइक और शेयर किया है.

तारीफों के पुल बांधते दिखे फैंस

6/7
तारीफों के पुल बांधते दिखे फैंस

कॉमेंट सेक्शन में लोग भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की तारीफों के पुल बांधते दिखाई दे रहे हैं. गले में भूमि ने खूबसूरत चोकर पहना है और कानों में डिजाइनर इयररिंग्स पहनी हुई हैं.

जल्द इन फिल्मों में नजर आएंगी भूमि

7/7
जल्द इन फिल्मों में नजर आएंगी भूमि

वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने 'बधाई दो' (Badhai Do), 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) और 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) जैसी फिल्मों में काम किया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़