Advertisement
trendingPhotos804106
photoDetails1hindi

B'Day: 12 साल की उम्र में Dilip Kumar से इश्क कर बैठी थीं Saira Banu, जानिए अनसुने किस्से...

शादी के समय दिलीप कुमार (Dilip Kumar)  44 साल के और सायरा बानो (Saira Banu) उनसे आधी उम्र यानी महज 22 साल की थीं. 

दोगुनी उम्र के थे दिलीप कुमार

1/5
दोगुनी उम्र के थे दिलीप कुमार

जब दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानो (Saira Banu) की शादी का ऐलान हुआ तो हर कोई हैरत में था. क्योंकि उस समय दिलीप कुमार 44 साल के और सायरा बानो उनसे आधी उम्र यानी महज 22 साल की थीं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सायरा बानो (Saira Banu) को दिलीप कुमार से मोहब्बत महज 12 साल की उम्र में ही हो गई थी. जब दोनों की शादी हुई तब सायरा खुद भी उस समय की एक बड़ी अभिनेत्री थीं.

महबूब खान की फिल्म में देखकर दिया दिलीप को दिल

2/5
महबूब खान की फिल्म में देखकर दिया दिलीप को दिल

सायरा बानो ने अपने एक इंटरव्यू में बड़ा ही गजब का वाकया सुनाया था. उन्होंने बताया कि वह जब महज 12 बरस की थीं तो उन्होंने अपनी मां के साथ महान फिल्मकार महबूब खान की मशहूर फिल्म 'आन' देखी थी. जिसमें दिलीप कुमार का बहुत जबरदस्त किरदार था. जिसके बाद सायरा बानों जिद करने लगी थीं कि मैं इसी शख्स (दिलीप कुमार) से शादी करूंगी. हालांकि उस वक्त उनकी इस बात को सब बच्ची समझ कर टाल दिया करते थे. लेकिन उन्हें क्या मालूम की सायरा बानों उन्हें दिल से चाहने लगी थी. 

सायरा का भी था बॉलीवुड कनेक्शन

3/5
सायरा का भी था बॉलीवुड कनेक्शन

आपको बता दें कि सायरा की मां नसीम बानो अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रही थीं और नानी छमिया बाई यानी शमशाद बेगम दिल्ली की मशहूर गायिका थीं. मां नसीम बानो ने बहुत अमीर घराने के एहसान मियां से शादी की थी, लेकिन सायरा के पापा बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए और नसीम बानो बच्चों को लेकर लंदन में रहने लगीं. लेकिन कुछ समय बाद नसीब ने कुछ ऐसा खेल खेला कि सायरा बानो फिर मुंबई आ गईं और फिल्मों में अभिनेत्री बन गई. 

राजेंद्र कुमार से शादी की जिद करने लगी थीं सायरा

4/5
राजेंद्र कुमार से शादी की जिद करने लगी थीं सायरा

दिलीप कुमार का प्यार तो सायरा की जवानी आते आते बचपना सा बनकर रह गया था. क्योंकि जब सायरा ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद कहा जाता है कि 'जुबली कुमार' कहलाने वाले राजेंद्र कुमार के साथ सायरा ने 'आई मिलन की बेला' में काम किया तो राजेंद्र कुमार और सायरा बानो एक-दूसरे को पसंद करने लगे. राजेंद्र कुमार उस समय शादीशुदा थे और सायरा उनसे शादी की जिद करने लगी. 

मां ने दिलीप कुमार से की गुजारिश

5/5
मां ने दिलीप कुमार से की गुजारिश

इसके बाद सायरा की मां ने दिलीप कुमार से कहा कि वह अपनी फैन को समझाएं. दिलीप उस समय सायरा के उतना करीब नहीं थे और न ही दोनों ने ज्यादा काम साथ किया था. खैर दिलीप कुमार जब सायरा को समझाने के लिए पहुंचे तो सायरा ने उन्हें कहा कि क्या वह उनसे शादी करेंगे.  उस समय दिलीप ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन वह भी सायरा के जादू से नहीं बच पाए और दोनों से शादी कर ली.

ट्रेन्डिंग फोटोज़