कोरोना काल हर किसी पर भारी रहा. इस साल कोरोना की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ऐसे समय में लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आए हैं. कई बॉलीवुड सितारों ने भी आगे आकर लोगों की मदद की.
प्रवासी मजदूरों को अपने गृहनगर तक सुरक्षित लौटने के लिए परिवहन, आवास और एक हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था करके सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने आप में एक मिसाल पेश की है. कोरोना काल में अभिनेता हजारों प्रवासी श्रमिकों के लिए मसीहा बन गए हैं. सोनू सूद ने चिकित्सा कर्मियों के रहने के लिए जुहू स्थित अपने होटल में बंदोबस्त किया और मुंबई में गरीबों के लिए नियमित रूप से भोजन की व्यवस्था भी कराई. अभिनेता ने ट्विटर पर उनके और जनता के बीच संवाद भी शुरू किया, ताकि वे उनके मुद्दों को जान सकें.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में एक बड़ी राशि दान करने के अलावा भी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस लॉकडाउन में काफी कुछ किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों और बीएमसी कार्यकतरओ सहित कोविड-19 फ्रंट लाइनर्स को सुरक्षा के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने में मदद की. इनमें जोश व उत्साह समान बनाए रखने के लिए अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर 'बैच ऑफ 2020' के लिए एक प्रेरक संदेश दिया. इन सबके अलावा, ऋतिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग सही तरीके से कर के ट्रेन में यात्रा करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया. ऋतिक रोशन मीडिया कर्मियों को वित्तीय सहायता देने वाले पहले व्यक्तियों में से एक थे और यहां तक कि उन्होंने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिन्टा) को भी अपना समर्थन दिया. युवा सपनों को साकार करने के लिए ऋतिक ने एक महत्वाकांक्षी वंचित बैले डांसर को प्रायोजित किया और यहां तक कि 100 से अधिक डांसर्स के समर्थन में धन दान किया, जिनके पास लॉकडाउन की वजह से काम नहीं था.
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निवारक और एहतियाती लॉकडाउन नियमों के बारे में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सक्रिय रूप से जागरूकता फैलाते रहे हैं. अभिनेता ने पीएम-केयर्स फंड, मुंबई पुलिस फाउंडेशन, बीएमसी और सिन्टा सहित कई निधियों में अपना योगदान दिया. अक्षय ने महामारी से प्रभावित लोगों के लिए धन जुटाने के लिए बॉलीवुड के सबसे बड़े धन संग्रह कार्यक्रम में भी भाग लिया.
सलमान खान (Salman Khan) ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के 25,000 दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को वित्तीय सहायता दी, जो ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट एसोसिएशन (एआईएसएए) के सदस्य थे और इसके साथ उन्होंने कई स्पॉट बॉय की भी मदद की. अपनी संस्था 'बीइंग ह्यूमन' के माध्यम से उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए फूड ट्रक 'बीइंग हंग्री' की शुरुआत की. उन्होंने इस दौरान लोगों को अन्न दान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया.
प्रभास (Prabhas) ने आंध्र प्रदेश के सीएम रिलीफ फंड, तेलंगाना के सीएम रिलीफ फंड और कोरोना क्राइसिस चैरिटी (सीसीसी) को अतिरिक्त 50 लाख रुपये की राशि दान में दी, जिसके तहत तेलुगू सिनेमा के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े श्रमिकों की मदद की जानी थी. प्रभास ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में भी 3 करोड़ का दान दिया है. प्रभास ने ईको-पार्क के लिए 2 करोड़ की विकास निधि के साथ तेलंगाना में 1650 एकड़ वन भूमि को भी अपने जिम्मे लिया है, जिसका नाम उनके दिवंगत पिता उप्पलपति सूर्य नारायण राजू के नाम पर रखा जाएगा.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने दिल्ली को 500 Remdesivir इंजेक्शन डोनेट किए थे. उनकी उस मदद की वजह से दिल्ली को कोरोना से लड़ने में बड़ी ताकत मिली है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इससे पहले भी कोरोना काल में बड़े स्तर पर मदद की है. जब महाराष्ट्र में कोरोना केस तेजी से फैला था तो उस समय शाहरुख खान ने अपने मुंबई वाले ऑफिस को एक क्वारंटीन सेंटर बनाया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़