Nemo Bharat Train Inside Photos: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली से मेरठ जाने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने देश के सबसे तेज रफ्तार ट्रेन की सौगात दी है.
Namo Bharat Train in Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली से मेरठ जाने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने देश के सबसे तेज रफ्तार ट्रेन की सौगात दी है. PM Modi ने दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली नमो भारत के गाजियाबाद के साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नजर तक के कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही अब दिल्ली से मेरठ की दूरी सिर्फ 40 मिनट की रह गई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक आरआरटीएस कॉरिडोर का उद्घाटन किया और नमो भारत ट्रेन में यात्रा की. पीएम मोदी इस दौरान बच्चों से भी मिले. इसके साथ ही दिल्ली से मेरठ की दूरी अब सिर्फ 40 मिनट करी रह जाएगी.
नमो भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. हालांकि अभी इसे 130-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है. बता दें कि भारतीय रेलवे की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस भी 180 किमी की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है, लेकिन उसे 80 से 95 किमी प्रति घंटे की रफ्चार से चलाया जाता है. हाल ही में उसके अधिकतम स्पीड का ट्रायल हुआ है.
दिल्ली-एनसीआर की कनेक्विटी को बढ़ावा देने के लिए साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किमी लंबे खंड का विस्तार किया गया. इससे पहले साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किमी लंबा रूट पहले से चालू है. यानी अब लोग दिल्ली से सीधे मेरठ तक पहुंच सकेंगे.
अभी साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच इस कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू है जिसमें 9 स्टेशन हैं. साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन के खुलने के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर का ऑपरेशनल सेक्शन 55 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा, जिसमें स्टेशनों की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी.
पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद रविवार शाम 5 बजे से आम लोग भी नमो भारत में दिल्ली से सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन 15 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर लोगों के लिए उपलब्ध होगी.
न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये होगा तो वहीं प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है. ट्रेन का न्यूनतम किराया 20 रुपये है.
नमो भारत के इस कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही मेरठ शहर अब दिल्ली से सीधे जुड़ जाएगा. इससे यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा. न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे.
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां रूट और मेरठ साउथ से मोदीपुरम सेक्शन का भी निर्माण तेजी से चल रहा है. साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच 6 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है.
ट्रेन की सीटें बेहद आरामदायक है. इसमें ऐसी कई सुविधाएं हैं, जो आपको विमान जैसे सफर की फीलिंग देगी, ट्रेन में वाईफाई की सुविधाएं मिलेगी. ट्रेन के बिजनेस क्लास कोच में फूड डिस्पेंडिंग मशीन भी लगी है. ट्रेन में लोगों को मेट्रो जैसी ऑडियो-वीडियो अलाउंसमेंट की सुविधा मिलती है. बाहर का नजारा देखने के लिए डबल ग्लेज्ड, टेम्प्रड प्रूफ क्लास विंडो है. महिलाओं के लिए रिजर्व कोच है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़