हमारे देश में लोग फिल्म देखने के काफी शौकीन हैं और इसी शौक की वजह से फिल्में बनाने की प्रक्रिया भी जोरों-शोरों से चलती है. यही वजह है कि भारत के नाम ही दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्म बनाने का रिकॉर्ड है. जी हां, साल 2012 में हमारे देश में 1724 फीचर फिल्में बनी थीं और इसी साल अमेरिका दूसरे नंबर पर था जहां मात्र 738 फिल्में बनाई गई थी. ये बात जानकर तो आपका सीना गर्व से फूल गया होगा. लेकिन आपको और गौरवान्वित होने का मौका हम आगे भी दे रहे हैं.
हम भारतीय काफी फिल्मी है और इस बात का सबूत गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. जी हां, साल 2015 में देश में सिनेमा देखने वालों की संख्या 2,191,900,000 थी यानी 21919 लाख लोगों ने सिर्फ एक साल में सिनेमा हॉल जाकर फिल्म देखी. आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि ये रिकॉर्ड अबतक कोई तोड़ नहीं पाया है.
आज के समय में फिल्म बनने में कुछ महीने में ही लगते हैं. लेकिन हमारे बॉलीवुड में एक फिल्म ऐसी भी रही, जिसे बनने में पूरे 23 साल लगे. इस फिल्म का नाम है 'लव एंड गॉड'. ये फिल्म साल 1963 में बननी शुरू हुई, लेकिन कभी लीड एक्टर की मौत, तो कभी डायरेक्टर की मौत के चलते इसे बनने में पूरे 23 साल लग गये. ये फिल्म 27 मई, 1986 को रिलीज हुई थी.
साल 1964 में एक अनोखी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'यादें'. इस 'ब्लैक एंड व्हाइट' फिल्म की खास बात ये थी कि पूरी फिल्म में केवल एक एक्टर था और वो थे सुनील दत्त और वही इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी थे. इस फिल्म में अन्य कलाकारों की केवल आवाजें सुनाई देती हैं. इसलिए 'यादें' फिल्म को 'वर्ल्ड्स फर्स्ट वन एक्टर मूवी' भी कहा जाता है.
ये रिकॉर्ड मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के नाम है. साल 2014 में रिलीज हुई पीके भारत के बाहर किसी अन्य देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म थी. इस वजह से इसका नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में भी दर्ज हो गया था. ये फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित 'बाहुबली- द बिगनिंग' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर इस फिल्म ने सबसे लंबा फिल्म पोस्टर का 'Guinness World Records' बनाया है. कोच्चि की 'यूनाइटेड मीडिया कंपनी' ने इस फिल्म का 50,000 स्क्वायर फीट लंबा पोस्टर बनाकर 'गिनीज बुक' में नाम दर्ज कराया था.
साल 2017 में आई फिल्म 'रोबोट 2.0' को बनाने मे प्रोड्यूसर के पसीने छूट गए थे. इस फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपए की लागत आई थी, जो कि अब तक की सबसे ज्यादा लागत वाली फिल्म है. सबसे महंगी फिल्म होने की वजह से ही इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़