लोगों को अपनी अदाकारी से हंसाने वाले इस कपल का हर कोई दीवाना है. जानिए भारती सिंह से जुड़ी कुछ अनसुनी और दिलचस्प बातें-
भारती अपने कॉमेडी के चलते घर-घर प्रसिद्ध हैं. कॉमेडियन के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक कॉमेडी शो में बतौर कंटेस्टेंट की थी. जिसके बाद कामयाबी उनके कदम चूमती गई और आज उनकी बेहतरीन कॉमेडी हर दुखी चेहरे पर मुस्कान बिखेर देती है.
मशूहर कॉमेडियन बनने से पहले काफी बुरा समय भी देखा. भारती सिंह के सिर से 2 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया था. ऐसे में परिवार को चलाने की जिम्मेदारी भारती की मां के कंधों पर आ गई थी. भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए एक फैक्ट्री में काम किया था. ऐसे में कम तनख्वा होने के कारण उन्होंने कई बार उन्हें आधा पेट खाना खाकर सोना पड़ा था.
भारती को एक्सीडेंटल कॉमेडियन भी कहा जाता है. क्योंकि उनका सपना राइफल शूटर बनने का था. उन्होंने कॉलेज के दिनों में नेशनल और स्टेट लेवल के कॉम्पिटिशन में पंजाब को रिप्रेजेंट करते हुए पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी जीता है. लेकिन ट्रेनिंग का खर्च न उठा पाने के कारण उन्हें अपने सपने को छोड़ कॉमेडी में कदम बढ़ाया और आज हर कोई उनकी अदाकारी का दिवाना है.
कॉमेडियन भारती सिंह जगह-जगह ऑडिशन देने जाया करती थीं. लेकिन कोई काम नहीं मिल रहा था. फिर एक दिन जब वो एनसीसी कैंप के दौरान पार्क में एक्टिंग कर रही थीं तो कॉमेडियन सुदेश लहरी ने उनकी एक्टिंग देखी थी. और उन्होंने भारती के टेलेंट को पहचान लिया. इसके बाद भारती को उन्होंने एक रोल ऑफर किया था. कहते हैं कि इसके बाद कॉमेडियन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया को 7 साल तक डेट करने के बाद 2018 में शादी रचाई थी. दोनों की पहली मुलाकात 'कॉमेडी सर्कस' शो के दौरान हुई थी. उस वक्त भारती सिंह शो की कंटेस्टेंट थीं तो वहीं हर्ष स्क्रिप्ट राइटर हुआ करते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. फ्रेंडशिप के एक साल के बाद ही हर्ष ने भारती को प्रपोज कर दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़