शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हो या सलमान खान (Salman Khan), अमिताभ बच्चन हो या अक्षय कुमार सारे सितारे मुंबई के प्राइम लोकेशन पर रहते हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन का घर जुहू के प्राइम लोकेशन पर है. महानायक अमिताभ बच्चन को देखने के लिए जलसा बंगले के बाहर हमेशा फैंस भारी भीड़ जमा होती है. ज्यादा करके रविवार को अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलते भी हैं और उन्हें धन्यवाद भी करते हैं और कई बार अपनी सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी तस्वीर भी पोस्ट की है, लेकिन बच्चन के फैंस पर कोरोना इफेक्ट नजर आ रहा है. फैंस नदारद हैं, जो फैन पुलिस के डंडे खाने के बाद भी जलसा के बाहर से नहीं हटते थे. आज कोरोना के डर से जलसा के आसपास कई किलोमीटर तक कोई भी नजर नहीं आ रहा. यहां तक की सड़क भी सुनसान पड़ा है. जलसा के बाहर पिछले 25 वर्षों से ठेले पर समोसा बेचने वाले गुप्ता जी का कहना है कि इतना सन्नाटा पहले कभी भी नहीं था, पहले वह हजार डेढ़ हजार के समोसे बेच दिया करते थे. बच्चन साहब को देखने के लिए फैंस बाहर बड़ी तादाद में मौजूद होते थे, लेकिन अब कोई भी नहीं है उनका काम बहुत बुरा चल रहा है.
अब बात करते हैं सुपरहिट मशीन 'खिलाड़ी कुमार' अक्षय कुमार और सुपरस्टार ऋतिक रोशन की प्राइम बीच प्लॉट नंबर 1 की, यह पता इन दोनों सुपरस्टार्स का है. अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन के फैंस प्राइम व्हिच के बाहर इस गली में घंटों खड़े रहते थे, कुछ फैंस तो दीवानगी की हद पार करते हुए कई कई दिनों तक खड़े रहते हैं. कुछ नंगे पैर. कई किलोमीटर की दूरी से चल कर अपने इन दो एक्टर्स को देखना चाहते हैं.
अक्षय और ऋतिक से मिलने आते हैं, लेकिन आलम अब यह है कि प्राइम बीच के इस गली में सन्नाटा पसरा हुआ है, पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड के अलावा यहां पर अब कोई भी नहीं है कोरोना इफेक्ट के चलते फैंस ने पिछले दो हफ्तों से यहां का रुख नहीं किया है. यहां पर पिछले काफी समय से काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड दुबे जी का कहना है कि पिछले काफी दिनों से कोई फैन यहां पर नहीं आ रहा है. कोरोना के डर की वजह से लोगों ने घर से निकलना छोड़ दिया है.
किंग खान शाहरुख खान का घर मन्नत अपने आप में एक लैंडमार्क है. मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा सैकड़ों की संख्या में होता है, लेकिन मन्नत भी पूरी तरह से सुनसान पड़ा हुआ है. कोरोना इफेक्ट में शाहरुख के डाय हार्ड फैंस को घर से बाहर निकलने से रोक दिया है. भारत सरकार, राज्य सरकार लगातार आह्वान कर रही है कि पब्लिक गैदरिंग को अवॉइड किया जाए. पब्लिक प्लेसेस पर जरूरत हो तभी जाया जाए. शायद इसी बात को मानते हुए फैंस नहीं आ रहे. मन्नत के बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवाना, शाहरुख के फैंस के लिए हमेशा से एक बड़ी सौगात रही है, लेकिन अपने फेवरेट सुपरस्टार के दीदार के लिए अब यहां पर नहीं आ रहे हैं.
'दबंग खान' सलमान खान का जिक्र हो और गैलेक्सी अपार्टमेंट का न हो तो यह बात बिल्कुल नहीं जचती, चाहे होली हो चाहे दिवाली, ईद हो या दशहरा सलमान के फैंस भाईजान से मिलने उनका दीदार करने के लिए हजारों की तादाद में गैलेक्सी के बाहर खड़े होते हैं. आम दिनों में भी सैकड़ों की संख्या में गैलेक्सी के बाहर फैन नजर आते हैं, लेकिन कोरोना इफेक्ट के चलते गैलेक्सी के आसपास तो क्या पूरे बैंडस्टैंड पर कुछ गिने-चुने लोग ही नजर आते हैं. सलमान के फैंस ने भी उन्हें लगता है दिल में रखकर सोशल मीडिया पर प्यार देना शुरू कर दिया है. टीवी पर देखना शुरू कर दिया लेकिन घर से बाहर निकल कर घंटों सड़क पर खड़ा होकर उनकी झलक पाने के लिए आना स्वीकार नहीं किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़