फिल्म 'पद्मावत', 'गोलियां की रासलीला- रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर और दीपिका साथ नजर आ चुके हैं और अब दोनों एक साथ फिल्म '83' में भी साथ नजर आएंगे.
दीपिका और रणवीर की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका का एक फैन केक लेकर उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
जैसे ही दीपिका एयरपोर्ट पहुंची उस फैन ने उनके सामने केक लेकर खड़ा हो गया.
दीपिका ने अपने इस फैस का दिल रख लिया और एयरपोर्ट पर ही केक कट किया.
केक काटने के बाद उन्होंने रणवीर सिंह को केक खिलाया. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें योगेन शाह की हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़