Advertisement
trendingPhotos619963
photoDetails1hindi

अपने बर्थडे पर दीपिका ने रणवीर सिंह को एयरपोर्ट पर खिलाया केक, देखें VIRAL PICS

फिल्म 'पद्मावत', 'गोलियां की रासलीला- रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर और दीपिका साथ नजर आ चुके हैं और अब दोनों एक साथ फिल्म '83' में भी साथ नजर आएंगे.

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

1/5
वायरल हो रही हैं तस्वीरें

दीपिका और रणवीर की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

एयरपोर्ट पर यह फैन कर रहा था दीपिका का इंतजार

2/5
एयरपोर्ट पर यह फैन कर रहा था दीपिका का इंतजार

मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका का एक फैन केक लेकर उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

दीपिका के सामने केक लेकर आया उनका एक फैन

3/5
दीपिका के सामने केक लेकर आया उनका एक फैन

जैसे ही दीपिका एयरपोर्ट पहुंची उस फैन ने उनके सामने केक लेकर खड़ा हो गया.

एयरपोर्ट पर ही दीपिका ने काटा केक

4/5
एयरपोर्ट पर ही दीपिका ने काटा केक

दीपिका ने अपने इस फैस का दिल रख लिया और एयरपोर्ट पर ही केक कट किया.

दीपिका ने रणवीर को खिलाया केक

5/5
दीपिका ने रणवीर को खिलाया केक

केक काटने के बाद उन्होंने रणवीर सिंह को केक खिलाया. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें योगेन शाह की हैं)  

ट्रेन्डिंग फोटोज़