हनी सिंह ने बीमारी के दौरान अपना वजन काफी बढ़ा लिया था लेकिन अब लॉकडाउन के बाद जो हनी सिंह की फोटो सामने आ रही हैं उसमें उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
हनी सिंह ने लॉकडाउन में अपनी बॉडी पर जमकर मेहनत की है. उनकी लेटेस्ट फोटो देख आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
यो यो हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो में हनी सिंह की फिट बॉडी को देख फैंस शॉक्ड हैं. लॉकडाउन में हनी सिंह ने अपने भारी वजन पर काफी काम किया है.
हनी सिंह ने इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा है, 'मेरी लेटेस्ट बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन फोटो. लॉकडाउन में की गई मेहनत.'
हनी सिंह ने वैसे तो कई बेहतरीन गाने गाए हैं लेकिन ये उनके कुछ बेहद हिट गाने हैं जिनमें से 'ब्लू आईज', 'लुंगी डांस', 'ब्राउन रंग', 'दिल चोरी', 'चार बोतल वोदका अब भी लोग खूब पसंद करते हैं.
हनी सिंह ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई गाने गाए हैं. हनी सिंह ने बीमारी के बाद जब दोबारा वापसी की तो उनके फैंस खासे उत्साहित थे.
हनी सिंह ने जब बीमारी के बाद वापसी की थी तब उनका वजन काफी बढ़ गया था. हनी सिंह को इस लुक में देख उनके फैंस काफी निराश हो गए थे.
हनी सिंह के फैंस उनकी बॉडी को देख सरप्राइज हैं. फैंस उनकी तारीफ में कह रहे हैं, 'किंग हमेशा किंग ही रहता है'. तो वहीं कुछ फैंस सवाल भी कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने इतनी शानदार बॉडी इतने कम समय में बना ली.
(फोटो साभार: ये सभी तस्वीरें हनी सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़