Advertisement
trendingPhotos776867
photoDetails1hindi

वायरल हुईं गोविंदा की बेटी Tina Ahuja की ये ग्लैमरस PHOTOS

टीना ने पूर्णिमा लामछाने द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में कहा, 'ड्राइविंग मी क्रेजी ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया के बारे में है. 

1/8

गोविंदा का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) पर गर्व है और वह दर्शकों से टीना को मिले समर्थन पर खुश हैं. 

2/8

गोविंदा ने कहा, 'मैंने फिल्म देखी और इससे मुझे गर्व हुआ. पूरी कास्ट और क्रू ने प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की है. मुझे मेरे सभी दोस्तों से कॉल और मैसेज आ रहे हैं, जो टीना की तारीफ कर रहे हैं.'

3/8

बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, 'मुझे यकीन है कि उसे विरासत में 'फिल्मी कीड़ा' मिला है. यह मेरे लिए गर्व का क्षण है. मुझे बहुत खुशी है कि लोग टीना को प्यार और समर्थन दे रहे हैं.'

4/8

फिल्म में टेलीविजन अभिनेता मुदित नायर भी हैं. 

5/8

टीना ने पूर्णिमा लामछाने द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में कहा, 'ड्राइविंग मी क्रेजी ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया के बारे में है. 

6/8

इन दिनों युवा वर्ग (यंगस्टर्स) प्यार को पाने की चाहत में ऐसे ऐप से रू-ब-रू होते हैं, जिन्हें वे शायद ही कभी पाते हैं. मुझे यकीन है कि दर्शक कंटेंट से जुड़ पाएंगे और इसे पसंद करेंगे.'

7/8

टीना ने कहा, 'पूर्णिमा को शुरू से ही पता था कि वह असल में क्या चाहती हैं और यही वजह है कि इससे अभिनेताओं का काम आसान हो गया. मुदित नायर एक शानदार अभिनेता हैं और वह तेज और सटीक हैं. मेरी इच्छा है कि हम एक टीम के रूप में जल्द ही एक साथ और अधिक प्रोजेक्ट पर काम करें.'

8/8

यह फिल्म 29 अक्टूबर को रिलीज हुई है. फिल्म में टेलीविजन अभिनेता मुदित नायर भी हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज हुई है. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@TinaAhuja

ट्रेन्डिंग फोटोज़