Advertisement
trendingPhotos879371
photoDetails1hindi

Hina Khan ने ट्रेडिशनल अंदाज में फिर लूटा फैंस का चैन, देखिए ये PHOTOS

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बीते दिनों से लगातार अपने वेकेशन फोटोज के कारण सुर्खियों में रहीं, लेकिन अब एक बार फिर वह अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस का चैन लूट रही हैं. हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में लहंगे में एक शानदार फोटोशूट कराया है. जिसमें उनका अंदाज लोगों को अक्षरा की याद दिला रहा है. देखिए ये PHOTOS...

पिकॉक स्टाइल लहंगे में हिना खान

1/8
पिकॉक स्टाइल लहंगे में हिना खान

इन तस्वीरों में हिना खान डार्क शेड वाले पिकॉक स्टाइल लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Hinakhan)

 

काफी प्यारा है अंदाज

2/8
काफी प्यारा है अंदाज

उनके गोल्डन हेयर्स उनके इस लहंगे वाले लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बना रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@Hinakhan)

 

नोज रिंग पर टिकी निगाहें

3/8
नोज रिंग पर टिकी निगाहें

उन्होंने सिर्फ एक नोजरिंग से अपने लुक को कंप्लीट किया है. (फोटो साभार: Instagram@Hinakhan)

हैवी ज्वैलरी के बिना भी खूबसूरत

4/8
हैवी ज्वैलरी के बिना भी खूबसूरत

हिना ने इस ट्रेडिशनल लुक में किसी हैवी ज्वैलरी को कैरी नहीं किया. (फोटो साभार: Instagram@Hinakhan)

आंखों से जीता दिल

5/8
आंखों से जीता दिल

हिना का खूबसूरत आंखों का मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. (फोटो साभार: Instagram@Hinakhan)

काफी प्यारी हैं अदाएं

6/8
काफी प्यारी हैं अदाएं

हिना ने एक ही जगह खड़े होकर ये सारे पोज दिए हैं, लेकिन हर पोज में वह काफी प्यारी नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Hinakhan)

लक्मे फैशन वीक आया याद

7/8
लक्मे फैशन वीक आया याद

बता दें कि ऐसा ही लहंगा हिना ने लक्मे फैशन वीक 2021 में मनीष मल्होत्रा के शो में पहना था. (फोटो साभार: Instagram@Hinakhan)

लोगों से पाई थी तारीफ

8/8
लोगों से पाई थी तारीफ

हिना के इस लुक को फैशन वीक में काफी पसंद किया गया था. (फोटो साभार: Instagram@Hinakhan)

ट्रेन्डिंग फोटोज़