Advertisement
trendingPhotos879393
photoDetails1hindi

क्या आप जानते हैं Virat Kohli के घर और घड़ी की कीमत? पानी का खर्च कर देगा हैरान

IPL 2021: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हैं जो बेहतरीन लक्जरी लाइफ जीते हैं. विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में विराट कोहली 195 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.

घड़ियों के बहुत शौकीन हैं विराट कोहली

1/6
घड़ियों के बहुत शौकीन हैं विराट कोहली

विराट कोहली घड़ियों के बहुत शौकीन हैं. विराट कोहली जो घड़ी पहनते हैं उसकी कीमत जानकार आप हैरान रह जाएंगे.

70 लाख रुपये की है कोहली की घड़ी

2/6
70 लाख रुपये की है कोहली की घड़ी

विराट कोहली के पास जो घड़ी है, उसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है. कोहली के पास कपड़ो, जूतों और घड़ियों का ब्रांडेड कलेक्शन है.

क्यों खास है कोहली की घड़ी?

3/6
क्यों खास है कोहली की घड़ी?

विराट कोहली की घड़ी में जबरदस्त फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही इसमें नीलम, सोने और डायमंड का प्रयोग किया गया है, जो घड़ी की लुकिंग को आकर्षक बनाता है. विराट कोहली को स्टाइलिश और महंगी घड़ियां पहनने का बहुत शौक है, इसी कारण से उनके पास एक से एक अलग-अलग ब्रांड की घड़ियों का पूरा कलेक्शन मौजूद है. 

फ्लाइंग स्पर कार के मालिक

4/6
फ्लाइंग स्पर कार के मालिक

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक विराट कोहली बेंटले फ्लाइंग स्पर कार के मालिक हैं. इस सेडान की कीमत लगभग 3.97 करोड़ है.

कोहली के पास 80 करोड़ का बंगला

5/6
कोहली के पास 80 करोड़ का बंगला

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का हरियाणा के गुरुग्राम में एक शानदार बंगला है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपये है. इस बंगले में एक पूल, जिम और शानदार सजावट का सामान है.

महंगा पानी पीते हैं कोहली

6/6
महंगा पानी पीते हैं कोहली

बता दें कि विराट कोहली जिस कंपनी का पानी पीते हैं, उसकी कीमत भी 600 रुपये प्रति लीटर है. विराट एवियन नाम की कंपनी का पानी पीते हैं. इसकी एक लीटर पानी की कीमत 600 रुपये है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़