तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए, सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने अपने जन्मदिन पर हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक (Ben Affleck) के साथ अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है.
लोपेज ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. एक तस्वीर में, लोपेज और एफलेक को किस करते हुए देखा जा सकता है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, '52, यह क्या हो रहा है.' फोटो पर अब तक 5.2 मिलियन लाइक्स आ चुके हैं.
52 साल की उम्र में भी लोपेज अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
वह लाल और पीले रंग की बिकनी में पीले रंग के कवर अप और स्ट्रॉ हैट के साथ अपनी परफेक्ट ऑवरग्लास बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
2001 के अंत में 'गिगली' के सेट पर मुलाकात के बाद, लोपेज का 2002 से 2004 की शुरुआत तक अफ्लेक के साथ रिलेशन था. इसके बाद वह 2004 में वे अलग हो गए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़