Kangana Ranaut Photos: कंगना रनौता (Kangana Ranaut) का शो 'लॉक अप' (Lock Upp) सुर्खियों में है. शो के ग्रैंड फिनाले को बस कुछ ही घटे बाकी हैं. इससे पहले कंगना रनौत ने एक फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. कंगना के हॉट लुक को देखकर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह ऑफ शोल्डर शिमरी गाउन में बेहद हॉट लग रही हैं. उनके गाउन में बलून स्टाइल स्लीव्स है. उनका ये लुक इंटरनेट पर छा गया है. हर कोई कंगना के हुस्न की तारीफ कर रहा है.
एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को डायमंड नेकलेस, रिंग्स और स्टड के साथ कम्प्लीट किया है. इसके अलावा उन्होंने स्लीक हेयर डू और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को और खास बनाया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज राज फिनाले. जानें इंडिया के सबसे बड़े रिएलिटी शो लॉक अप सीजन 1 का विनर कौन बनेगा'.
मालूम हो कि आज रात 10.30 बजे कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने शो 'लॉक अप' (Lock Upp) के विनर की घोषणा करेंगी. हालांकि, फिनाले से पहले फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि मुनव्वर फारूकी शो के विनर बन सकते हैं.
बताते चलें कि हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywood Life ने 'लॉक अप' शो के विनर को लेकर ट्विटर पर एक पोल कराया है, जिसमें पूछा गया कि मुनव्वर फारूकी, प्रिंस नरूला, पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा में से कौन विजेता बनेगा. इस पोल में 80 परसेंट वोट्स के साथ मुनव्वर फारूकी टॉप में हैं. खैर, विनर कौन बनेगा ये तो आज रात को ही पता चल पाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़