Kannada Bigg Boss 3 एक्स कंटेस्टेंट और अभिनेत्री जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) का घर में शव मिला है, उन्होंने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी. यहां हम आपको उनकी कुछ पुरानी और ताजा तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. जिसमें हम साफ देख सकते हैं कि वह डिप्रेशन के कारण कितनी बदल गई थीं. देखिए ये तस्वीरें...
कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) का निधन हो गया है. वो अपने आवास पर मृत पाई गई हैं.
बताया जा रहा है कि उनका शव फांसी पर लटका मिला है. जयश्री रमैया पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं.
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) का इलाज चल रहा था.
जयश्री रमैया कन्नड़ बिग बॉस सीजन 3 की प्रतियोगी थीं. जयश्री के इस तरह दुनिया से जाने के बाद कन्नड़ फिल्म उद्योग में शोक की लहर है.
जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. ये ट्वीट 22 जुलाई 2020 का है. इसमें लिखा है, ' मैं ये जुनिया छोड़ के जा रही हूं, इस बुरी दुनिया और डिप्रेशन को गुडबाय' (I Quit, Good Bye To This F**King Word and Depression).
इस ट्वीट के बाद जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) ने लाइव आ कर कहा कि वे जिंदा है और ठीक हैं. फैंस उनकी चिंता न करें. ये वीडियो उन्होंने 26 जुलाई 2020 को पोस्ट किया था.
बाद में उन्होंने लाइव वीडियो डिलीट कर दिया था.
यह तस्वीर जयश्री के उसी वीडियो का स्क्रीन ग्रैब है जो उन्होंने लाइव आकर फैंस से बात की थी. हम साफ देख सकते हैं कि उनकी हालत पहले से काफी बदल चुकी थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़