Single Fathers of Bollywood: सिंगल पैरेंट होना किसी चैलेंज से कम नहीं है लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने अपनी पैरेंटिंग स्किल्स के साथ इस विश्वास को बनाया है कि सिंगल रहकर भी बच्चों की देखभाल की जा सकती है. फिर देखभाल चाहे मां करे या फिर पिता करें. जी हां...आज फादर्स डे के मौके पर हम बॉलीवुड के उन सिंगल पिताओं की बात करने जा रहे हैं जो अकेले अपने बच्चों को मम्मी-पापा दोनों का प्यार दे रहे हैं.
Karan Johar: सिंगल फादर्स की लिस्ट में पहला नाम करण जौहर का आता है. करण जौहर के दो जुड़वा बच्चे हैं, यश और रुही. जिनका जन्म साल 2017 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था. करण जौहर अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं और कोई मौका नहीं छोड़ते बच्चों पर प्यार बरसाने का.
Tusshar Kapoor: एक्टर तुषार कपूर साल 2016 में सेरोगेसी के जरिए एक बेटे के पिता बने थे. तुषार कपूर ने अपने काम के साथ-साथ सिंगल पिता होने की सारी जिम्मेदारियां निभाई हैं. एक्टर अक्सर ही अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं.
Kamal Haasan: सुपरस्टार कमल हासन ने पत्नी सारिका से अलग होने के बाद से बेटियों श्रुति हासन और अक्षरा हासन की अकेले ही परवरिश की है. बता दें, कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है.
Rahul Dev: एक्टर राहुल देव हिंदी फिल्मों में अपने विलेन रोल के लिए खूब पॉपुलर हुए हैं. एक्टर राहुल अपनी वाइफ के निधन के बाद से बेटे सिद्धार्थ की अकेले परवरिश कर रहे हैं. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत सीक्रेटिव हैं लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने सिंगल फादर एक्सपीरियंस पर बात की थी.
Chandrachur Singh: बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूर सिंह ने साल 2007 में अपने बेटे के जन्म के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. अब एक्टर ने साल 2020 में सुष्मिता सेन की आर्या से इंडस्ट्री में वापसी की है. चंद्रचूर सिंह आखिरी बार अक्षय कुमार की कटपुतली फिल्म में दिखाई दिए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़